राहुल गांधी रायपुर में आज किसानों की एक सभा को करेंगे संबोधित

बता दें कि पिछले महीने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पार्टी अध्यक्ष की यह पहली छत्तीसगढ़ यात्रा होगी। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में कुल 90 में से 68 सीटें हासिल की थी और भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था।

Shivakant Shukla
Published on: 28 Jan 2019 4:53 AM GMT
राहुल गांधी रायपुर में आज किसानों की एक सभा को करेंगे संबोधित
X

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर हैं। यहां वह किसानों की एक सभा को संबोधित करेंगे।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक दिन की अपनी इस यात्रा के दौरान गांधी दो बजे नया रायपुर के राज्योत्सव मेला ग्राउंड में होने वाले 'किसान आभार सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें— विधानसभा उपचुनाव: हरियाणा के जींद और अलवर के रामगढ़ में वोटिंग जारी

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने पर लोगों और किसानों के प्रति आभार प्रकट करेंगे। प्रवक्ता के अनुसार कार्यक्रम में किसानों को ऋणमाफी प्रमाणपत्र सौंपे जायेंगे। राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस के सत्ता में आने पर कृषि ऋण माफ करने का आश्वासन दिया था।

ये भी पढ़ें— खुलासा : उत्तराखंड के सीएम बेच रहे थे झारखंड गौ सेवा आयोग अध्यक्ष का पद

बता दें कि पिछले महीने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पार्टी अध्यक्ष की यह पहली छत्तीसगढ़ यात्रा होगी। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में कुल 90 में से 68 सीटें हासिल की थी और भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था।

ये भी पढ़ें— योगी ने करोड़ो की लागत से बने मैटरनिटी विंग का गोरखपुर में किया लोकार्पण

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story