×

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- सही तरीके से लागू करें OROP

aman
By aman
Published on: 29 Oct 2016 4:30 PM IST
राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- सही तरीके से लागू करें OROP
X

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर कहा कि वह 'वन रैंक वन पेंशन' को सही तरीके से लागू करें। राहुल गांधी ने चिट्ठी में लिखा है कि 'हमारे जवान हर रोज अपने देश की रक्षा के लिए अपने जीवन को दांव पर लगाते हैं।' यह हमारा कर्तव्य है कि उन्हें दिखाया जाए कि हम उनकी और उनके परिवार की कितनी चिंता करते हैं।

राहुल ने की पीएम से की अपील:

-राहुल गांधी ने पीएम को चिट्ठी में लिखा, 'मैं आपका ध्यान मीडिया की उन खबरों की ओर लाना चाहता हूं, जो पिछले कुछ हफ्तों में सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के बाद सामने आ रही हैं।'

-मुझे लगता है कि ये सब हमारे जवानों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली खबरें हैं।

ये भी पढ़ें ...‘नई सोच’ के साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया, मां के नाम की पहनी जर्सी

सर्जिकल स्ट्राइक की बात को आगे रखा:

-राहुल गांधी ने लिखा है कि हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया उसके कुछ दिनों बाद ही विकलांगता पेंशन में बदलाव किया गया।

-कई मामलों में इन बहादुर जवानों के विकलांग होने पर पेंशन कम कर दी जाती है।

-सशस्त्र बलों के जवानों को लगातार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से दूर रखा जा रहा है।

-18 अक्टूबर के एक आदेश में रक्षा अधिकारियों के स्टेटस में कमी करने का फैसला लिया गया है।

-यह कमी उनके समकक्ष सिविल सेवा अधिकारियों की तुलना में की गई है।

ये भी पढ़ें ...राजनाथ सिंह ने कहा- भारत का सिर झुकने नहीं देंगे, सेना के जवानों पर भरोसा रखिए

ये है राहुल गांधी की लिखी चिट्ठी ...

rahaul-gandhi

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story