TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार के इस फैसले पर जताई आपत्ति, जानें क्या कहा
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया है।
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गाँधी ने बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने केरल, गुजरात और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के तटों पर ऑफशोर माइनिंग की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया है। अपनी चिट्ठी के जरिये राहुल गाँधी ने निंदा करते हुए कहा कि ऑफशोर माइनिंग के लिए निविदाएं पर्यावरणीय परिणामों का आकलन किए बिना जारी की गईं, जिससे तटीय समुदायों में व्यापक विरोध भड़क उठा है। राहुल गाँधी ने अपनी चिट्ठी के माध्यम से लाखों मछुआरों की आजीविका और उनके जीवन शैली पर चिंता व्यक्त की है।
राहुल गाँधी ने की ये खास अपील
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में सरकार से अपील करते हुए कहा कि अपतटीय खनन ब्लॉकों के लिए जारी निविदाओं को रद्द किया जाए। उनका यह पत्र उन तटीय समुदायों के प्रदर्शन के बीच आया है। जो इस फैसले से समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र और उनकी जीवन शैली पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका जता रहे हैं।
राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए समाधान
राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर के लोग शांति और स्थिरता के हकदार हैं और वहां संघर्ष का समाधान राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए। मणिपुर के कांग्रेस नेताओं ने संसद भवन में उनसे मुलाकात की। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि दो साल की हिंसा और राष्ट्रपति शासन के बावजूद प्रधानमंत्री ने अब तक मणिपुर का दौरा नहीं किया है। उन्होंने इसे चिंताजनक बताते हुए कहा कि मणिपुर में शांति बहाल होनी चाहिए।