×

जयपुर: राहुल ने किसान रैली में लगवाए 'चौकीदार ही चोर है' के नारे

राहुल ने जीएसटी और नोटबंदी पर कहा कि इससे आपने (सरकार) राजस्थान और हिंदुस्तान का बिजनेस नष्ट कर दिया है। हमारे सवाल का जवाब नहीं दे पाए पीएम, चौकीदार लोकसभा में एक कदम नहीं रख पाया।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Jan 2019 5:43 PM IST
जयपुर: राहुल ने किसान रैली में लगवाए चौकीदार ही चोर है के नारे
X

नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी आज जयपुर पहुंचे। उन्होंने यहां के विद्याधरनगर में किसान रैली को संबोधित करते हुए लोगों से 'चौकीदार ही चोर है' के नारे लगवाए।

उन्होंने कहा कि 56 इंच वाले पीएम 1 मिनट भी नहीं टिक पाए। दो दिन में राजस्थान की सरकार ने कर्जा माफ करके दिखा दिया। 10 दिन भी नहीं लगे। राजस्थान, मध्यप्रेदश और छत्तीसगढ़ की जनता ने नरेंद्र मोदी को संदेश दिया है कि उन्हें पूरे हिंदुस्तान का कर्जा माफ करना ही पड़ेगा।

ये भी पढ़ें—आईएएस- 2009 टॉपर शाह फैसल ने दिया इस्तीफा, अब इस पार्टी से लड़ेंगे 2019 का चुनाव

राहुल ने जीएसटी और नोटबंदी पर कहा कि इससे आपने (सरकार) राजस्थान और हिंदुस्तान का बिजनेस नष्ट कर दिया है। हमारे सवाल का जवाब नहीं दे पाए पीएम, चौकीदार लोकसभा में एक कदम नहीं रख पाया।

नफरत फैलाते हैं नरेंद्र मोदी: राहुल गांधी

आगे उन्होंने रैली को संबोधत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी नफरत फैलाते हैं लेकिन जहां जरूरत होगी हम प्रधानमंत्री का आदर करेंगे। यह (विधानसभा) चुनाव राजस्थान की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। कर्जमाफी छोटा सा कदम है, हम दम लगाकर काम करने आए हैं।

ये भी पढ़ें—पश्चिम बंगाल में ‘दीदी’ को झटका: सांसद सौमित्र खान ने थामा बीजेपी का दामन

राफेल पर संसद में चर्चा को लेकर राहुल ने कहा कि छप्पन इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री मोदी राफेल सौदे पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नहीं आए और अपने बचाव में एक महिला रक्षामंत्री को आगे कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी राफेल सौदे पर बहस के दौरान एक मिनट के लिए भी लोकसभा में नहीं आए। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के फैसले को 2019 में देशभर में देश का युवा दोहराएगा।

ये भी पढ़ें— 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र

राजस्थान के हर कोने में फूड प्रोसेसिंग इकाइयां लगेंगी, मेगा फूड पार्क बनेंगे। सिर्फ कर्जमाफी से किसान की समस्या नहीं सुलझेगी, नई सोच की जरूरत, नई हरित क्रांति की जरूरत है। 2019 में केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार आई तो देश भर के किसानों का कर्ज माफ कर दिखाएंगे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story