×

1,000 करोड़ की बेनामी संपत्ति: लालू से जुड़े 22 ठिकानों पर IT रेड, बेटी-दामाद भी लपेटे में

aman
By aman
Published on: 16 May 2017 12:43 PM IST
1,000 करोड़ की बेनामी संपत्ति: लालू से जुड़े 22 ठिकानों पर IT रेड, बेटी-दामाद भी लपेटे में
X
लालू से जुड़ी 1,000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में 22 ठिकानों पर IT का छापा

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने मंगलवार (16 मई) की सुबह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती से जुड़े कथित बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, 1,000 करोड़ रुपए के जमीन सौदे मामले में दिल्ली और गुड़गांव में 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापे उन कंपनियों और लोगों के यहां मारे गए हैं जो जमीन सौदे के मामले में लालू से जुड़े रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...संपत्ति मामले में लालू को चौतरफा घेरेगी BJP, चलाने जा रही है ‘पोल खोल’ अभियान

बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई सुबह 8.30 बजे के करीब शुरू की गई। सूचनाओं के मुताबिक, लालू यादव के दामाद शैलेश कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। गौरतलब है, कि मंगलवार को ही चेन्नई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती चिदंबरम के घर पर सीबीआई ने छापे मारे हैं।

ये भी पढ़ें ...संपत्ति जुटाने का ‘लालू तरीका’, कोई प्यार से तो कोई खूबसूरती पर उन्हें देते हैं गिफ्ट

लालू की बेटी-दामाद के ठिकानों पर भी छापे

इनकम टैक्स विभाग ने इस छापेमारी में लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति के ठिकानों को भी खंगाला। इसके अलावा लालू के सहयोगी पीसी गुप्ता के संबंधियों के यहां भी छापेमारी हुई है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

एंट्री ऑपरेटरों को ईडी ने दबोचा

दिल्ली-गुरूग्राम में कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई। लालू की बेटी मीसा भारती ने जिस पैसे से फार्म हाऊस खरीदा, वो पैसा दिल्ली के दो एंट्री ऑपरेटरों की कंपनी से आया था। एसके जैन और वीके जैन नाम के एंट्री ऑपरेटरों दोनों को ईडी गिरफ्तार कर चुका है।

ये भी पढ़ें ...बेटे पर लगे आरोपों पर लालू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- घोटाला-घोटाला वो लोग करते हैं, जो खुद घोटालेबाज हैं

सुशील मोदी बोले- मैंने किया था मामला उजागर

लालू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, कि 'मैंने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले को सार्वजनिक किया था। मैंने कोई दस्तावेज नहीं सौंपे थे। इसमें प्रेमचंद गुप्ता, लालू यादव सहित आधे दर्जन नेताओं के नाम मैंने लिए थे। मैंने अपील की थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई।'

ये भी पढ़ें ...लालू यादव के बेटे तेजप्रताप के खिलाफ नीतीश ने दिए जांच के आदेश, बढ़ेंगी मुश्किलें

नीतीश अब ना कहेंगे कि ये बदले की भावना है

सुशील मोदी बोले, 'मुझे उम्मीद है कि नीतीश कुमार अब ये नहीं कहेंगे कि ये छापेमारी बदले की भावना से की गई है।' मोदी ने कहा, कि मुझे नहीं पता है कि इनकम टैक्स किस आधार पर यह छापेमारी कर रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story