×

अब ट्रेन में सामान चोरी होने पर मिल सकेगा मुआवजा, IRCTC तैयारियों में जुटा

aman
By aman
Published on: 26 Sept 2016 2:20 PM IST
अब ट्रेन में सामान चोरी होने पर मिल सकेगा मुआवजा, IRCTC तैयारियों में जुटा
X
Good News: ई-टिकट पर अब मार्च 2018 तक कोई सर्विस चार्ज नहीं लेगा रेलवे

train

नई दिल्ली: रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी भरी खबर ला रही है। किसी भी रेल यात्री के सामान का अब बीमा कराया जा सकेगा। रेलवे सूत्रों की मानें तो बीमा कवर का दायरा बढ़ाने की सिफारिश की गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों ही ऑनलाइन टिकट पर यात्रियों को 92 पैसे में 10 लाख रुपए तक का यात्रा बीमा कवर देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

5 रुपए में मिलेगा 25 लाख रुपए का बीमा !

सूत्र ने बताया कि रेलवे इसे बढ़ाकर भी 5 रुपए में 25 लाख रुपए तक करने पर विचार कर रहा है। इसमें सामान चोरी शामिल करने के साथ इसे ट्रेन से लेकर रेलवे स्टेशन पर लगेज गुम होने को शामिल किया जा सकता है। यात्रा बीमा योजना में ऑनलाइन टिकट वाले यात्रियों के साथ-साथ काउंटर पर टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों, मासिक यात्रा पास वालों को शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें रेलवे की क्या है पूरी योजना ...

train-2

46 लाख यात्रियों ने कराया बीमा

उल्लेखनीय है कि रेलवे की बीमा योजना लागू करने के 15 दिन के भीतर ही इसे लेने वालों की संख्या 46 लाख तक पहुंच गई। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने खुद ट्विटर पर यह आंकड़े जारी किए थे। रेलवे को उम्मीद है कि सितंबर खत्म होते-होते एक करोड़ रेलयात्री यात्रा बीमा कराएंगे। यात्रा बीमा को ट्रेन के अंदर हुए किसी हादसे के अलावा स्टेशन पर होने वाली दुर्घटना को भी कवर करेगा। आईआरसीटीसी ने बुधवार को 12 इंश्योरेंस कंपनियों के साथ एक बैठक भी की।

train1

ये तर्क है इंश्योरेंस कंपनियों का

इंश्योरेंस कंपनियों के साथ हुई बैठक के बाद आईआरसीटीसी के सीएमडी डॉ. एके मनोचा ने बताया, 'बैठक में इंश्योरेंस कंपनियों की तरफ से जो सुझाव आए हैं उनके मुताबिक कंपनियां कॉरपोरेट और सरकारी कर्मचारियों को सामान चोरी के मामले में यात्रा बीमा देने की इच्छुक हैं। लेकिन आम आदमी को लेकर इंश्योरेंस कंपनियों के भीतर बहुत उत्साह नहीं दिख रहा।'

बीमा को लेकर यात्रियों के पास है विकल्प

गौरतलब है कि इस वक्त ऑनलाइन टिकट बुक करने पर 92 पैसे में 10 लाख रुपए का यात्रा बीमा यात्रियों के लिए उपलब्ध है। इसमें यात्री के पास विकल्‍प होता है कि व‍ह टिकट बुक करते समय बीमा चुनें या नहीं। बीमा कवर की राशि टिकट के अतिरिक्‍त वसूली जाती है

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story