×

IRCTC से टिकट बुकिंग पर रेल यात्रियों को मिलेगा फायदा, जानें और क्या है खास

aman
By aman
Published on: 1 Feb 2017 7:20 AM GMT
IRCTC से टिकट बुकिंग पर रेल यात्रियों को मिलेगा फायदा, जानें और क्या है खास
X

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार (01 फरवरी) को मोदी सरकार का चौथा आम बजट पेश किया। बीते 93 सालों के इतिहास में यह पहली बार है जब रेल बजट को आम बजट का ही हिस्सा बनाकर पेश किया गया है।

हालांकि वित्त मंत्री ने इस बार के आम बजट में रेल यात्रियों को किराए में कोई छूट का ऐलान तो नहीं किया लेकिन राहत देने की कोशिश जरूर की है। रेल किरायों में न तो किसी तरह की बढ़ोतरी की गई है और न ही कोई नई ट्रेन का संचालन किया गया है। लेकिन आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्‍स खत्‍म कर दिया गया है।

इसे हम इस तरह समझ सकते हैं: अभी तक यदि कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करता था तो उसे एसी वाली टिकट के लिए 40 रुपए देने होते थे। वहीं स्लीपर क्लास की टिकट के लिए उसे 20 रुपए का सर्विस चार्ज देना पड़ता था। बजट में इस छूट के ऐलान के बाद आम आदमी को अब ये चार्ज नहीं देने होंगे।

रेल बजट की खास बातें :

-आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्‍स खत्‍म कर दिया गया है।

-देश के 500 स्‍टेशनों को विकलांगों की सुविधा के मुताबिक बनाया जाएगा।

-रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल संरक्षा कोष बनाया जाएगा।

-इस कोष में एक लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है।

-रेल का बजट 1,31, 000 करोड़ का होगा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें रेल बजट में और क्या है खास ...

-आने वाले समय में नई मेट्रो रेल नीतियां लाई जाएगी।

-देश में 3,500 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जाएंगी।

-पर्यटन और तीर्थ के लिए विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी।

-जेटली ने कहा, रेल सेफ्टी फंड के तहत पांच साल के लिए 1 लाख करोड़ मिलेंगे।

-सरकार गाइडलाइन बनाएगी ताकि इस फंड का इस्तेमाल हो सके।

-स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर्स लगाए जाएंगे।

-देशभर के 300 स्टेशनों से इसकी शुरुआत की जाएगी।

-2019 तक सभी ट्रेनों में बॉयो टॉयलेट लगवाए जाएंगे।

-देश भर से मानवरहित क्रॉसिंग पूरी तरह खत्म की जाएगी।

-7000 रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा की सुविधा दी जाएगी।

-केंद्र सरकार 25 स्टेशन चुनेगी, जिनका विकास किया जाएगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story