×

अब आसानी से कंफर्म होंगे रेल टिकट, रेलवे ने खत्म की रिजर्वेशन क्लास में दूरी की पाबंदी

aman
By aman
Published on: 18 Jan 2017 5:23 PM IST
अब आसानी से कंफर्म होंगे रेल टिकट, रेलवे ने खत्म की रिजर्वेशन क्लास में दूरी की पाबंदी
X
रेलवे ने 15 DRM का किया तबादला, विजय लक्ष्मी कौशिक को पूर्वोत्तर रेलवे की कमान

अब आसानी से कंफर्म होंगे रेल टिकट, रेलवे ने खत्म की रिजर्वेशन क्लास में दूरी की पाबंदी

नई दिल्ली: रेलवे ने रिजर्वेशन क्लास के पैसेंजरों को राहत देते हुए इस कोटे में दूरी की पाबंदी खत्म कर दी है। इससे अब यात्रियों को कंफर्म सीट आसानी से मिल पाएगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड में पैसेंजर मार्केटिंग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जोनल रेलवे के मुख्य व्यावसायिक प्रबंधक को आदेश जारी कर दिया गया है।

इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा है कि ये आदेश किसी निर्धारित रूट की जगह पूरे देश के रेलवे रूट की ट्रेनों के लिए है। उन्होंने बताया, ऐसे में डिस्टेंस रिस्ट्रिक्शन को तत्काल प्रभाव से खत्म किया जा रहा है। सिस्टम में नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया जाए।

आगे की स्लाइडस में पढ़ें रेलवे ने कन्फर्मेशन कोटे में क्या किया बदलाव ...

अब आसानी से कंफर्म होंगे रेल टिकट, रेलवे ने खत्म की रिजर्वेशन क्लास में दूरी की पाबंदी

जानें कैसे तय होता था कन्फर्मेशन कोटा?

-बता दें, कि लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्व कोटा दूरी के मुताबिक तय किया जाता है।

-जैसे नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल तमिलनाडु एक्सप्रेस (12621/22) में रिजर्व कोटे की डिस्टेंस रिस्ट्रिक्शन 600 किमी है।

-इस ट्रेन का नई दिल्ली के बाद रिजर्व कोटा सीधे भोपाल में है।

-रास्ते में यह ट्रेन आगरा, ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन पर रुकती है।

-ऐसे में इन बीच के स्टेशनों पर वेटिंग टिकट 'पुल्ड' कोटे में जारी की जाती है।

-पुल्ड कोटे में टिकट जारी होने के बाद वह तभी कंफर्म हो पाती है, जब इस कोटे में टिकट कैंसिल होती है।

-अन्य कोटे में टिकट कैंसिल होने पर वेंटिंग क्लियर नहीं हो पाती।

आगे की स्लाइड में पढ़ें अब किस तरह कंफर्म होंगे आपके टिकट...

अब आसानी से कंफर्म होंगे रेल टिकट, रेलवे ने खत्म की रिजर्वेशन क्लास में दूरी की पाबंदी

जानें अब कैसे होगा कन्फर्मेशन

-गौरतलब है कि भारतीय रेलवे में हजारों ऐसी ट्रेनें हैं जिसमें डिस्टेंस रिस्ट्रिक्शन हैं।

-ऐसे में पैसेंजरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

-डिस्टेंस रिस्ट्रिक्शन खत्म हो जाने से पैसेंजरों को अब जनरल वेटिंग दी जाएगी।

-इससे वेंटिंग टिकट आसानी से कंफर्म हो जाएंगी।

-हालांकि इस बदलाव का फायदा बिना रिजर्व क्लास के पैसेंजरों को नहीं मिल पाएगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story