TRENDING TAGS :
Railway News: रेलवे बोर्ड का आया फरमान, अब सीनियर अफसर भी लोको शेड में रहेंगे एक सप्ताह
Railway News: बोर्ड की ओर से सभी जोन के जीएम और डीआरएम को निर्देश दिया गया है कि वे इस सिस्टम को तो लागू करें ही, साथ ही नाइट इंस्पेक्शन भी सुनिश्चित करें। बोर्ड को लगता है कि इस तरह के निरीक्षण से कर्मचारी के स्तर पर होने वाली लापरवाही पर लगाम लगेगी और दुर्घटना नहीं होगी।
Railway News: बढ़ती रेल दुर्घटनाओं पर रेलवे रोक लगाने के लिए सख्त हो गया है। करीब एक साल के अंदर कई ऐसे रेल हादसे हुए जिसमें कई यात्रियों को अपनी जान गवानी पड़ी तो वहीं कई घायल हो गए। इन हादसों के बाद से ही रेलवे पर हादसों को रोकने के लिए काफी दबाव था। वहीं ऐसी घटनाएं न हों इसको लेकर रेलवे ने कवायद शुरू की। अब रेलवे के वरिष्ठतम इलेक्ट्रिकल इंजीनियर लोको शेड में हफ्ते भर गुजारेंगे। इस तरह का फरमान रेल मंत्रालय की ओर से आया है।
दरअसल, कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि रेल दुर्घटना कुछ अधिक ही हो रही हैं। इसी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि रेलवे के एसएजी (Senior Administrative Grade ) के ऑफिसर अब फील्ड इंस्पेक्शन में अधिक समय देंगे। यही नहीं, इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के लिए तो कुछ ज्यादा ही कड़ा आदेश है। कहा गया है कि एचए और इससे भी सीनियर अफसर लोको शेड (Electric Loco Shed) में एक सप्ताह तक गुजारेंगे। ऐसा इसलिए, ताकि ये अफसर भी लोको शेड के कामकाज और दिक्कतों से अच्छी तरह से समझ सकें।
नाइट इंस्पेक्शन को बढ़ाएं
रेलवे बोर्ड की ओर से सभी जोन के GM और DRM को निर्देश दिया गया है कि वे इस सिस्टम को तो लागू करें ही, साथ ही नाइट इंस्पेक्शन भी सुनिश्चित करें। बोर्ड को लगता है कि इस तरह के निरीक्षण से कर्मचारी के स्तर पर होने वाली लापरवाही पर लगाम लगेगी और दुर्घटना नहीं होगी।
औचक निरीक्षण भी करेंगे
इस निर्देश में कहा गया है कि समय-समय पर ये अधिकारी औचक निरीक्षण भी करेंगे। ये पुलिस स्टाफ के साथ समन्वय स्थापित कर बिना चौकीदार वाले फाटकों पर भी जाएंगे और देंखेंगे कि वहां सुरक्षा के उपाय सही हैं या नहीं। यदि वहां कुछ कमी-बेशी हो तो उसकी सूचना डीआरएम और जीएम ऑफिस को देंगे।
जानिए क्या आया बोर्ड का आदेश
रेलवे बोर्ड की ओर से पिछले सप्ताह सभी जोनल रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को एक पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया कि रेलवे की सुरक्षा में लोको शेड का बड़ा योगदान है क्यों कि लोको शेड में इंजन का रख रखाव यानी मेंटनेंस होता है। यदि सही तरीके से इंजन का मेंटनेंस नहीं होता है तो उसके दुर्घटनाग्रस्त होने के चांस अधिक होते हैं। इसलिए इलेक्ट्रिकल विभाग के मुखिया यानी पीसीईई को कहा गया है कि वे अपने जोन के सभी लोको शेड में जाकर एक सप्ताह गुजारें।
अन्य विभाग के अधिकारियों को भी दिए निर्देश
बोर्ड ने केवल इलेक्ट्रिकल विभाग को ही नहीं, बल्कि अन्य विभाग के सीनियर अफसरों को भी आफिस से निकल कर फील्ड में बिताने को कहा गया है। निर्देश दिया गया है कि एसएजी अधिकारी हर महीने कम से कम दो रात मुख्यालय से दूर के स्टेशन में गुजारेंगे। इस दौरान वे लेवल क्रॉसिंग गेट का भी इंस्पेक्शन करेंगे, रनिंग रूम जाएंगे। साथ ही चलती ट्रेन में फुटप्लेटिंग भी करेंगे। यह सब उनके रूटीन इंस्पेक्शन के अलावा होगा।