×

ट्रेनों से जुड़ी हर समस्या का समाधान होगा इस एप में, नाम है 'हिंदरेल', जानें क्या होंगी खूबी

sujeetkumar
Published on: 23 April 2017 2:10 PM IST
ट्रेनों से जुड़ी हर समस्या का समाधान होगा इस एप में, नाम है हिंदरेल, जानें क्या होंगी खूबी
X

नई दिल्ली: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अक्सर लोगों को ट्रेन में सफर करने से पहल रिजर्वेशन कराने और ट्रेनों के स्टेटस जाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन इससे आपको छुटकारा मिलेगा। भारतीय रेल जल्दी ही एक ऐसा एप्लीकेशन लेकर आने वाला है, जहां आपको रेलवे से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा। इस मेगा एप्ल‍िकेशन का नाम 'हिंदरेल' होगा। जिसे इसी साल जून में लॉन्च किया जाएगा।

मेगा एप में ये होगा खास

अगर यह एप लॉन्च होती है तो इसमें ट्रेनों के आने, जाने, ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर रुकी है, रनिंग स्टेटस, बर्थ की उपलब्धता, टैक्सी बुकिंग, पोर्टर सर्विस, होटल, टूर पैकेज, ई-कैटरिंग और यात्रा से जुडी सभी जानकारियां होंगी। रिपोर्ट्स की माने तो इस एप के आने से रेल मंत्रालय की आय में 100 करोड़ रुपए का इजाफा होगा।

रेलवे बोर्ड मेमबर (ट्रैफिक) मोहम्मद जमशेद के मुताबिक ट्रेनों के देर होने की और उनकी रनिंग स्टेटस के बारे में यात्रियों को सही तरीके से जानकारी प्राप्त होगी।

इस एप के आने से रेल यात्रियों की समस्याएं दूर होंगी। हालांकि अभी इस एप के बारे में रेल मंत्रालय की ओर से कोई बयान नहीं जारी हुआ है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story