New Delhi: रेल मंत्री द्वारा भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी करना समस्त सनातन हिंदुओं के लिए अभूतपूर्व कार्यः सुनील भराला | News Track in Hindi
×

New Delhi: रेल मंत्री द्वारा भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी करना समस्त सनातन हिंदुओं के लिए अभूतपूर्व कार्यः सुनील भराला

New Delhi: सुनील भराला ने रेल मंत्री से हजरत निजामुददीन-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर भगवान परशुराम एक्सप्रेस रखने की मांग की।

Ashish Pandey
Published on: 22 March 2023 10:25 PM
New Delhi: रेल मंत्री द्वारा भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी करना समस्त सनातन हिंदुओं के लिए अभूतपूर्व कार्यः सुनील भराला
X

New Delhi: भाजपा के वरिष्ठ नेता और नि. अध्यक्ष/राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने संसद भवन पहुंचकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर उनके द्वारा भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करने को लेकर बधाई दी।

भराला ने रेल मंत्री को एक पत्र सौंपा जिसमें अनुरोध किया कि हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के मध्य संचालित ट्रेन संख्या 12415/12416 पश्चिमी रेलवे की महत्वपूर्ण ट्रेन है, इसका संचालन हजरत निजामुद्दीन से इंदौर जंक्शन के मध्य लगभग 850 किलोमीटर दूरी के लिए किया जाता है।

राष्ट्रीय शोधपीठ द्वारा काशी विश्वनाथ उत्तर प्रदेश की धरती पर भगवान परशुराम की जन्मभूमि की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी। भारतीय सनातन में भगवान परशुराम की मान्यता भगवान विष्णु के छठवें अवतार के रूप में पाप व अन्याय को सुधारने तथा पराक्रम के प्रतीक के रूप में है। उपरोक्त ट्रेन संख्या 12415/12416 का नामकरण भगवान परशुराम एक्सप्रेस के नाम से करने पर सम्पूर्ण भारतवर्ष की जनता तथा समस्त सनातनी हिन्दू समाज एवं सभी धर्मों के लोग गौरवान्वित महसूस करेंगे। इस संबंध में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के पदाधिकारियों द्वारा निरंतर मांग की जा रही है।

हजरत निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का नाम भगवान परशुराम एक्सप्रेस करने की मांग

भराला ने रेल मंत्री से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलने वाली हजरत निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का नामकरण भगवान परशुराम एक्सप्रेस के रूप में करने और इस ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन से भगवान परशुराम कुंड (अरुणाचल प्रदेश) तक चलाने का अनुरोध किया।

इससे पूर्व भराला ने भारत सरकार द्वारा भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी करना समस्त सनातन हिंदुओं के लिए गौरवान्वित करने वाला एवं सराहनीय कार्य कर भारत सरकार ने पूरे देश के सनातन हिंदुओं को एक तोहफे के रूप में दिया है।

रेल मंत्री ने भराला को यह भी बताया कि किसी भी भगवान के नाम पर कोई रेल नहीं चलती, इसीलिए इस पर विचार किया जायेगा। भराला ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी तक जाती है और पूर्व की सरकारों में कई ट्रेन के नाम बदले गये हैं। इसीलिए भगवान परशुराम के नाम पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

भराला ने वैष्णव जी का आभार प्रकट किया

भराला ने परशुराम कुंड तीर्थ यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि अरूणाचल प्रदेश चीन बार्डर पर स्थित तीर्थ है, जिसमें लाखों लोगों का आगमन होता है। तिनसुकिया (आसाम) से परशुराम कुंड (अरूणाचल प्रदेश) तक लगभग 120 किमी0 की दूरी है। वहां जाने के लिए यातायात का कोई साधन नहीं है, ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए तिनसुकिया (आसाम) से परशुराम कुंड (अरूणाचल प्रदेश) तक रेलवे लाइन बिछाकर यातायात को सुलभ किया जाए। जिसपर रेल मंत्री ने भराला को बताया कि उस पर कार्य जारी है, डिफेंस मिनिस्ट्री की एनओसी लेना जरूरी होता है उस पर हम कार्य कर रहे हैं। इस पर भी भराला ने वैष्णव जी का आभार प्रकट किया। रेल मंत्री ने भराला के अनुरोध पर आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द अधिकारियों के साथ वार्ता कर हजरत निजामुददीन-इंदौर एक्सप्रेस का नाम भगवान परशुराम एक्सप्रेस करने करने पर विचार किया जाएगा।



Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story