×

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 17 सितंबर तक 50 ट्रेनें हुई कैंसिल, 80 के बदले गए रुट, देखें लिस्ट

Indian Railways: जो लोग हाल फिलहाल में कहीं यात्रा करने का सोच रहे है उनके लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल रेलवे ने 17 सितंबर तक की 50 ट्रेने निरस्त कर दिए है।

Sonali kesarwani
Published on: 4 Sept 2024 12:57 PM IST (Updated on: 4 Sept 2024 1:10 PM IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 17 सितंबर तक 50 ट्रेनें हुई कैंसिल, 80 के बदले गए रुट, देखें लिस्ट
X

Indian Railways: रेलवे की तरफ से ट्रेनों के कैंसिल और रुट डायवर्जन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कामों की वजह से 150 से ज्यादा ट्रेनों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, आंशिक निरस्तीकरण, रेगुलेशन की अकॉउंसमेंट की है। उन्होंने कहा कि यात्री आगे चलकर परेशान न हो इसीलिए यात्रा करने से वो एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही जानकारी पता कर ले। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पलवल पर रेल संपर्क जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते यह निर्णय लिया गया है।

कौन सी ट्रेनें हुई कैंसिल

● 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक

● 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 6, 8, 13, 15 सितंबर को

● 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 सितंबर को

● 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को

● 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 5 से 16 तक

● 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक

● 14623 सिवनी-फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक

● 14624 फिरोजपुर कैंट-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक

● 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 6, 10, 13 सितंबर को

● 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 8, 12, 15 सितंबर को

● 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर को

● 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 9 और 16 सितंबर को

● 12049 गतिमान एक्सप्रेस 7 से 17 तक

● 12050 गतिमान एक्सप्रेस 7 से 17 तक

● 11906 होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस 5 से 18 सितंबर तक

● 11905 आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस 4 से 17 सितंबर तक

● 12280 ताज एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक

● 14212 आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 5 से 17 सितंबर तक

● 12079 ताज एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक

● 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक

● 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 8, 10, 15 सितंबर को

किन ट्रेनों के बदले गए रुट

● 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल 5 से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-अस्थल बोहर होकर चलेगी

● 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल अपने 5 से 16 सितंबर तक अस्थल बोहर-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर चलेगी

● 12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी

● 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक वाया गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी

● 12621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद से होकर

● 12625 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी

● 12647 कोयंबटूर-निजामुद्दीन कोंगु एक्सप्रेस 8 से 15 सितंबर तक वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद-नई दिल्ली होकर

● 12688 चंडीगढ़-मदुरई जंक्शन एक्सप्रेस 6, 9, 13, 16 सितंबर को वाया मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर

● 12779 वास्को डी गामा-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर

● 12780 निजामुद्दीन-वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक वाया गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर

● 14319 उज्जैन-योग नगरी ऋषिकेश उज्जैनी एक्सप्रेस 5, 11, 12 सितंबर को वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मथुरा-आगरा कैंट होकर

● 14310 योग नगरी ऋषिकेश- उज्जैन एक्सप्रेस 10, 11, 17 सितंबर को वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मथुरा-आगरा कैंट होकर

● 16031 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस 5, 8, 11, 12, 15 सितंबर को वाया मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-अस्थल बोहर होकर

● 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस 6, 7, 10, 13, 14 सितंबर को वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर

● 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक वाया आगरा कैंट-मथुरा-खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी होकर

● 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक वाया मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर

● 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर

● 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक वाया गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story