TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रायपुर के 2 छात्रों को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड, CM ने दी बधाई

priyankajoshi
Published on: 14 Sept 2017 7:43 PM IST
रायपुर के 2 छात्रों को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड, CM ने दी बधाई
X

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्कूल के दो बच्चों के बनाए हुए कंप्यूटर एप्लीकेशन को 13 सितंबर 2017 को इंटरनेशनल अवॉर्ड मिलने से पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दोनों छात्रों को बधाई दी है।

रायपुर के भारतीय विद्या भवन स्कूल की कक्षा 11वीं के छात्र श्रेष्ठ अग्रवाल ने स्कूल के प्रिंसिपल अमिताभ घोष के साथ सीएम डॉ. रमन सिंह से उनके ऑफिस में मिले और उन्हें अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया।

सीएम ने दी शुभकामनाएं

सीएम ने इस सफलता के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन तैयार करने वाले स्टूडेंट्स और स्कूल के प्रिंसिपल को शुभकामनाएं दी। सीएम को श्रेष्ठ अग्रवाल ने कहा, "महामारी के नियंत्रण और बचाव के उपायों पर उनकी ओर से तैयार किए गए कंप्यूटर एप्लीकेशन 'एपेडेमिक बिफोर इट किल्स यू' को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।" श्रेष्ठ अग्रवाल ने इस एप्लीकेशन को स्कूल की एक छात्रा समृद्धि के साथ मिलकर तैयार किया है। देश के 18 हजार सीबीएसई स्कूलों की नेशनल कॉम्पिटिशन में उनके कंप्यूटर एप्लीकेशन को चुना गया।

स्पेशल अवार्ड से नवाजा

पिछले साल 22 से 25 दिसंबर को पुणे में इनिशिएटिव फॉर रिसर्च एवं इनोवेशन इन साइंस (आईआरआईएस) नेशनल फेयर ने इसे एप ग्रेड जूरी अवार्ड से नवाजा था। इस साल अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 'इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर (Intel ISEF) 14 से 19 मई तक आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में दोनों बच्चों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस साइंस मेले में उनके कंप्यूटर एप्लीकेशन को स्पेशल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story