×

रेयान हत्याकांड : पत्रकारों पर लाठीचार्ज को लेकर पुलिस अधिकारी निलंबित

Gagan D Mishra
Published on: 11 Sep 2017 7:07 AM GMT
रेयान हत्याकांड : पत्रकारों पर लाठीचार्ज को लेकर पुलिस अधिकारी निलंबित
X
रेयान हत्याकांड : पत्रकारों पर लाठीचार्ज को लेकर पुलिस अधिकारी निलंबित

गुरुग्राम: रेयान इंटरनेश्नल स्कूल के सात वर्षीय प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में स्कूल के बाहर हो रहे प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों पर बल प्रयोग करने के मामले में सोमवार को एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सोहना पुलिस थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर अरुण कुमार को काम में चूक को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।”

यह भी पढ़ें...प्रद्युमन हत्याकांड: गुस्साए लोगों ने स्कूल के पास के ठेके पर लगाई आग

पुलिस ने रविवार को सोहना रोड के भोंडसी इलाके में स्थित स्कूल की इमारत के बाहर प्रदशर्नकारियों पर लाठियां बरसाई थीं, जिसमें नौ पत्रकारों व फोटो पत्रकारों सहित 50 लोग घायल हो गए।

विरोध प्रदर्शन के बीच स्कूल के पास स्थित एक शराब की दुकान में भी आग लगा दी गई।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने रविवार देर शाम यहां के अस्पताल में घायल पत्रकारों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें...प्रद्युम्न मर्डर केस: SC में होगी सुनवाई, स्कूल के 2 अधिकारी अरेस्ट

स्कूल के शौचालय में आठ सितंबर को सात वर्षीय प्रद्युम्न का शव मिला था। उसका गला रेता गया था और उसके शव के पास से एक चाकू मिला था।

यह भी पढ़ें...#Ryan School Murder : स्कूल प्रबंधन, मालिक पर मामला दर्ज

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story