×

जाने क्यों उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे राज ठाकरे

मालूम हो कि बाला साहब ठाकरे के बाद शिवसेना की राजनीतिक विरासत उद्धव ठाकरे संभाल रहे हैं। वहीं, राज ठाकरे ने अपनी अलग पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी बनाई है। मुंबई में दोनों भाइयों का अपना जनाधार रहा है।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Jan 2019 6:05 PM IST
जाने क्यों उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे राज ठाकरे
X

मुंबई: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे शनिवार को अपने बड़े भाई शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे। ठाकरे यहां शिव सेना प्रमुख को अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का आमंत्रण देने पहुंचे थे। राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी आगामी 27 जनवरी को होने जा रही है।

ये भी पढ़ें— पुरानी पेंशन बहाली: कर्मचारियों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ, 21 को करेंगे जेल भरो आंदोलन

मालूम हो कि बाला साहब ठाकरे के बाद शिवसेना की राजनीतिक विरासत उद्धव ठाकरे संभाल रहे हैं। वहीं, राज ठाकरे ने अपनी अलग पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी बनाई है। मुंबई में दोनों भाइयों का अपना जनाधार रहा है।

ये भी पढ़ें— कल निबटा लें अपने सभी जरूरी काम, 8 और 9 को बैंक कर्मी करेंगे हड़ताल

बता दें कि काफी समय बाद ठाकरे बंधुओं को एक साथ देखा गया है। दोनों भाइयों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही है। ठाकरे अगले हफ्ते राहुल गांधी से मिलने दिल्ली जाएंगे। वह वहां उन्हें शादी का न्योता भी देंगे।

ये भी पढ़ें— खनन मामले पर केशव मौर्य ने कहा- जिसका नाम आएगा उस पर कार्यवाही होगी

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story