×

क्या आप जानते हैं कौन है राज ठाकरे की होने वाली बहू मिताली

राम केवी
Published on: 19 Jan 2019 6:31 PM IST
क्या आप जानते हैं कौन है राज ठाकरे की होने वाली बहू मिताली
X

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने बेटे अमित की शादी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किया है। इसके अलावा भाजपा वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी को बुलाया गया है। 27 जनवरी को राज के बेटे अमित की शादी डॉ. संजय बोरुडे की बेटी मिताली से मुंबई में होगी।

राज ठाकरे ने बेटे की शादी में राहुल को भेजा कार्ड, पीएम मोदी को किया इग्नोर

राज की पत्नी शर्मिला ठाकरे फेमस मराठी थियेटर आर्टिस्ट हैं। वह एक्टर, निर्माता और निर्देशक मोहन वाघ की सुपुत्री हैं। मिताली ने विदेश के एक फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट से फैशन डिजाइनिंग में डिग्री हासिल की है। वैसे मिताली पहले राज ठाकरे की बेटी उर्वशी की सहेली थी।

उनका बचपन से इस घर में आना-जाना था, धीरे-धीरे उनकी मित्रता अमित ठाकरे से हो गई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गईं किसी को पता ही नहीं चला। मिताली और उर्वशी दोनों ने साथ मिलकर 'द रॉक' नाम से कपड़ों का ब्रांड भी लॉन्च किया था।

जाने क्यों उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे राज ठाकरे

राज और शर्मिला के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम अमित और बेटी का नाम उर्वशी है।

शर्मिला शुरुआत में राजनीति में सक्रिय हुई थीं लेकिन अब वह सोशल वर्क में सक्रिय हैं। वे अक्सर मुंबई में सामाजिक कार्यक्रमों में दिखती रहती हैं।

बाला साहब ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे का परिवार राजनीति के अलावा बॉलीवुड, क्रिकेट जगत और उद्योगपतियों के साथ हर बड़े मौकों पर नजर आता रहता है। राज ठाकरे का असली नाम बहुत कम लोग जानते हैं। वजह कि उन्होंने एक वाकये के बाद अपना नाम बदल लिया था।जिसके बाद से उनकी पहचान राज ठाकरे के रूप में ही बन गई।

नाम कैसे और क्यों बदला, इसकी जानकारी देने से पहले बता दें कि उनका मूल नाम स्वरराज श्रीकांत ठाकरे था। मगर बाद में उन्होंने नाम बदलकर राज श्रीकांत ठाकरे कर लिया। श्रीकांत उनके पिता का नाम रहा। इस प्रकार वह राज ठाकरे के नाम से ही चर्चित हुए।

बेटा अमित ठाकरे 2017 से राजनीति में सक्रिय हैं। पिता की छत्रछाया में वह चार साल से राजनीतिक प्रशिक्षण ले रहे हैं। राज ठाकरे जब भी अपने निवास 'कृष्णकुंज' में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठकें लेते हैं अमित उपस्थित रहते हैं।

राम केवी

राम केवी

Next Story