TRENDING TAGS :
Raja Bhaiya News: कुंडा वाले राजा भैया ने कर डाला औवैसी का समर्थन, जानें क्या है वो वजह
Raja Bhaiya News:राजा भैया ने महाकुंभ में ओवैसी के बयान का समर्थन किया, जिसमें कहा गया था कि पुलिस हटाने पर 15 मिनट में स्थिति साफ हो जाएगी।
Raja Bhaiya News: महाकुंभ के दौरान दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुंडा के विधायक राजा भैया ने एक महत्वपूर्ण बयान देते हुये अकबरुद्दीन ओवैसी के एक बयान का समर्थन किया, जिसमें ओवैसी ने कहा था कि यदि पुलिस हटा दी जाए, तो महज 15 मिनट में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। राजा भैया ने इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह बात कहीं न कहीं सही लगती है, क्योंकि हिंदू समाज आज अपने अस्तित्व और सुरक्षा को लेकर कमजोर नजर आ रहा है। उन्होंने हिंदू समाज के सामने आने वाली समस्याओं और चुनौतियों को रेखांकित करते हुए यह सुझाव दिया कि अब समय आ गया है जब हमें सिर्फ शास्त्रों की रक्षा नहीं, बल्कि शस्त्रों का भी संकलन करना होगा।
राजा भैया ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू समाज को बहुत सी बुराइयों को समाप्त करने की जरूरत है, और साथ ही उसे अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। उनका मानना है कि शास्त्रों से रक्षा संभव नहीं हो सकती, इसके लिए शस्त्र की जरूरत होती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि तक्षशिला और नालंदा जैसे ऐतिहासिक शिक्षा केंद्रों को आक्रमणकारियों द्वारा नष्ट कर दिया गया। राजा भैया ने यह भी कहा कि जब भी हमारे देवताओं ने अवतार लिया, उन्होंने शस्त्रों का सहारा लिया। जैसे भगवान राम ने जब वनवास के लिए घर छोड़ा, तो उन्होंने अपने शस्त्रों को साथ लिया, हनुमान जी की गदा और शिवजी का त्रिशूल इसका उदाहरण हैं।
राजा भैया का यह कहना था कि शास्त्र तो यह बताते हैं कि शस्त्र का इस्तेमाल कब और कैसे करना है, लेकिन वे यह नहीं कहते कि शस्त्र छोड़ दो। उनका विचार था कि हिंदू समाज न तो अपनी वंश वृद्धि कर रहा है और न ही शस्त्रों का संकलन कर रहा है। उनका मानना है कि यदि हमें अपनी संस्कृति और अस्तित्व को बचाना है, तो हमें इन दोनों पहलुओं पर गंभीरता से काम करना होगा।