TRENDING TAGS :
राजस्थान: सड़क हादसे में 11 की मौत, तेज रफ्तार बस के हुए दो टुकड़े
जयपुर: राजस्थान के सीकर में बुधवार (03 जनवरी) को एक तेज रफ्तार बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 'बस चालक की लापरवाही हादसे की मुख्य वजह है। बस सरदारपुर शहर से चुरू जा रही थी।'
बताया रोलसाहबसर गांव के पास में बस चालक दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के दो टुकड़े हो गए और यात्री अंदर फंस गए। मृतकों और घायलों की मदद के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
घायलों को फतेहपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, और गंभीर रूप से घायलों को जयपुर स्थानांतरित कर दिया गया। रिश्तेदारों द्वारा शवों को पहचानना मुश्किल हो रहा है। अधिकांश पीड़ितों की पहचान उनके कपड़ों और पहचान पत्रों की सहायता से की गई। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए 50,000 रुपए और घायलों के लिए 10,000 रुपए मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों में से 7 चुरु के हैं।
आईएएनएस