×

Rajasthan में 'दादी' पर दईया-दईया, विधानसभा से 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर जयपुर में भारी हंगामा

Rajasthan News:राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कह दिया। इस पर अब बवाल मच गया है।

Sakshi Singh
Written By Sakshi Singh
Published on: 24 Feb 2025 2:14 PM IST
Rajasthan News
X

तस्वीर में कांग्रेसी कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शना करते हुए

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा से 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर बड़ा हंगामा मच गया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाए गए और भारी पुलिस बल तैनात हैं।

सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्व गर्ग ने कांग्रेस विधायकों में गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन, संजय कुमार और हाकम अली को निलंबित करने का प्रस्वाल पेश किया। जो कि ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला- निलंबन का प्रस्ताव क्यों पेश किया गया

दरअसल, इस पूरे हंगामे की वजह राजस्थान विधानसभा में बीजेपी की ओर से दिए गए एक बयान को लेकर है। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कह दिया। प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी सवाल का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि 2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था।

कांग्रेस की मांग क्या है

कांग्रेस विधायकों ने अपने निलंबन को बहाल करने, सदन की कार्यवाही से इंदिरा गांधी के बारे में टिप्पणियों को हटाने और गहलोत के माफी की मांग की है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पहले मंत्री के बयान को हटाया जाए, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और निलंबन को रद्द किया जाना चाहिए। तभी बातचीत आगे बढ़ने की संभावना हो सकती है।

कांग्रेस का सत्ता पक्ष पर ये आरोप

कांग्रेस ने कहा कि सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती क्योंकि अगर सदन चलता तो राज्य के बजट पर चर्चा होगी। बजट में कुछ नहीं था, इसलिए सत्ता पक्ष जानती है कि विपक्षी विधायक इसका पर्दाफाश करेंगे। इसी डर सत्तापक्ष जानबूझकर ये गतिरोध बनाए रखना चाहती है। वहीं राजस्थान के गृहमंत्री जवाहर सिंह बेधम ने कहा था कि उनकी कांग्रेस विधायकों से बात हुई थी और उन्होंने उनसे अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध किया है।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story