TRENDING TAGS :
Rajasthan: चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, 11 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री 29 पदाधिकारियों की नियुक्ति
Rajasthan: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने विजय संकल्प टीम की घोषणा कर दी है। विजय संकल्प टीम में 29 नेताओं को शामिल किया गया है।
Rajasthan: भारतीन जनता पार्टी ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रचार प्रसार कर रहें है। काफी समय से राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की बीच खट पट होने खबरें आ रही थी, लेकिन बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर पहुंचे। शाह ने पहले वसुंधरा राजे को मंच पर बोलने का मौका दिया, इससे साबित होता गया कि केंद्रीय नेतृत्व और वसुंधरा राजे के बीच खटास खत्म हो गई। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ेगी। इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने विजय संकल्प टीम की घोषणा कर दी है।
विजय संकल्प टीम में 29 नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें से 11 नेताओं को उपाध्यक्ष, पांच को महामंत्री और 13 नेताओं को प्रदेश मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि विजय संकल्प टीम में कद्दावर सांसदों और नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस टीम में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ताओं को ज्यादा महत्व दिया गया है। यह नई टीम सबको साथ लेकर चलने का काम करेगी।
ये बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्ष
सांसद बाबा बालक नाथ जोगी, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सीआर चौधरी बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्ष, नारायण पंचारिया सरदार अजय पाल, मुकेश दाधीच, संतोष अहलावत, चुन्नीलाल गरासिया, प्रभु लाल सैनी, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी।
ये बने प्रदेश महामंत्री
जिन नेताओं को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है, उनमें भजनलाल शर्मा, सांसद दीया कुमारी, जगबीर छावा, दामोदर अग्रवाल और मोती लाल मीणा शामिल हैं।
ये प्रदेश मंत्री बने
विजेंद्र पूनिया, प्रियंका मेघवाल बालान, वासुदेव चावला, भानु प्रताप सिंह, नीलम गुर्जर, डॉ महेंद्र कुमावत, हीरालाल नागर, सांवलाराम देवासी, अनंतराम बिश्नोई, श्री कृष्णा कटारा और पिंकेश पोरवाल। इसके अलावा पंकज गुप्ता कोषाध्यक्ष और डॉ. श्याम अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।