TRENDING TAGS :
Rajasthan Assembly Election 2023 Update: 199 सीटों पर 68.24 प्रतिशत मतदान, बाड़ी में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, सीकर में दो गुटों की झड़प से पुलिसकर्मी समेत 3 घायल
Rajasthan Assembly Election 2023 Update: राजस्थान विधानसभा की कुल 200 में से 199 सीटों पर शनिवार को मतदान कुछ छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चला।
Rajasthan Assembly Election 2023 Update: राजस्थान विधानसभा की कुल 200 में से 199 सीटों पर शनिवार को मतदान कुछ छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चला। मतदान स्थलों पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। प्रदेश में कुल 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता थे। मतदान करवाने के लिए पौने तीन लाख से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए थे। 199 सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। अब इनके भाग्य का फैसला तीन दिसंबर को मतगणना के बाद होगा। राज्य में शाम पांच बजे तक कुल 68.40 प्रतिशत मतदान हुए थे।
Live Updates
- 25 Nov 2023 5:42 PM IST
राजस्थान में शाम पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत वोटिंग
राजस्थान में शाम पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। कई पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं।
- 25 Nov 2023 4:50 PM IST
Rajasthan Election Voting LIVE: बाड़ी क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश
राजस्थान के बाड़ी क्षेत्र में बने बूथ पर कैप्चरिंग की कोशिश हुई है। इस बीच वहां जमकर पथराव और फायरिंग हुई है, साथ ही चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के साथ अराजक तत्वों ने मारपीट और उनके वाहन को तोड़ा है। इसके अलावा दौसा में बने पीजी कॉलेज में मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर लोगों और पुलिस कर्मियों में तीखी नोक झोंक हुई है।
- 25 Nov 2023 4:43 PM IST
Rajasthan Election Voting LIVE: मोदी सरकार के मंत्री बोले, 163 सीटों से अधिक भाजपा के खाते में
कर्नाटक के हुबली पर राजस्थान विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, मुझे ताजा मतदान की जानकारी नहीं है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे। बीजेपी रिकॉर्ड अंतर से जीतेगी और 2013 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाएगी। इस विस चुनाव में भाजपा को 163 से अधिक सीटे मिल रही हैं। बता दें कि राज्य में 200 विस सीटे हैं। इसमें आज 199 सीटों पर मतदान चल रहा है। 1 सीट पर वोटिंग अभी नहीं हो रही है,क्योंकि बीते दिनों इस सीट के कांग्रेस उम्मीदवार की मौत हो गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव टाल दिया था। यहां पर बाद वोटिंग होगी।
- 25 Nov 2023 3:59 PM IST
Rajasthan Election Voting LIVE: राजस्थान चुनाव पर बोले यूपी के उपमुख्यमंत्री
राजस्थान विधानसभा चुनाव पर यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस बार राजस्थान की जनता बीजेपी को बहुमत के साथ सत्ता पर ला रही है। लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं और पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं। उन्होंने कहा यह बात कांग्रेस भी जानती है कि राजस्थान में बीजेपी बहुमत से जीतने वाली है।
- 25 Nov 2023 3:47 PM IST
Rajasthan Election Voting LIVE: सीएम की बहू बोले, गहलोत सरकार जब भी बनी लाभ सभी को मिला
राज्य विस चुनाव के दौरान जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी गहलोत ने कहा कि जब भी अशोक गहलोत की सरकार बनी है, उनकी नीतियों का लाभ सभी लोगों को मिला है। महिलाओं को विश्वास है कि नीतियां उन तक पहुंचेंगी और ये झूठ नहीं हैं। बता दें कि हिमांशी गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बहू हैं। वह उनके पुत्र वैभव गहलोत की पत्नी हैं।
- 25 Nov 2023 3:41 PM IST
Rajasthan Election Voting LIVE: जानिए 3 बजे तक राजस्थान में कितना फीसदी हुआ मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दोपहर 3 बजे तक वोटिंग आंकड़े सामने आ गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान 3 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें सबसे अधिक मतदान जैसलमेर में हुआ है। यहां पर 3 बजे तक 63.48 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं, पाली में सबसे कम वोटिंग हुई है। यहां पर 3 बजे तक 49.79 फीसदी मतदान हुआ है।
- 25 Nov 2023 3:32 PM IST
Rajasthan Election Voting LIVE: फतेहपुर के शेखावाटी में चले पत्थर
राजस्थान विधानसभा चुनाव के वोटिंग के बीच सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास दो गुटों के बीच पथराव हुआ है। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोग घरों से पुसिल बल पर पत्थर फेंक रहे हैं।
- 25 Nov 2023 3:19 PM IST
Rajasthan Election Voting LIVE: भीलवाड़ा में चलेगा 6 बजे तक मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव पर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने कहा कि भीलवाड़ा में सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1899 बूथों पर मतदान हो रहा है। मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से व्यवस्था की गई है। यहां पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग चलेगी। इससे पहले सुबह 5.30 बजे एक मॉक पोल आयोजित किया गया। मैं सभी सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वे मतदान के अपने अधिकार का उपयोग करें...''
- 25 Nov 2023 2:56 PM IST
Rajasthan Election Voting LIVE: बाड़मेर में 13 पुसिल कर्मियों की हटी चुनावी ड्यूटी
राजस्थान के बाड़मेर में चुनाव आयोग ने बड़ी पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिस बल बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के चलते 13 पुलिसकर्मियों को मतदान केंद्र से हटा दिया गया है। बाड़मेर जिले में दोपहार 1 बजे तक 39.05 फीसदी मतदान हुआ है।
- 25 Nov 2023 2:49 PM IST
Rajasthan Election Voting LIVE: मतदान केंद्र पर हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत
राजस्थान के उदयपुर में वोट करने गए मतदान केंद्र एक बुजुर्ग की मौत गई। सेक्टर 4 सेंट एंथोनी स्कूल में 70 वर्षीय बुजुर्ग वोट करने पहुंचा तबभी उसको हार्ट अटैक आया है और इसकी मौत हो गई। घटना दोपहर की है।