TRENDING TAGS :
Rajasthan Board 10th Result 2023: 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.49% छात्रों ने पास की परीक्षा, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Rajasthan Board 10th Result 2023: राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया है, इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान भी मौजूद रहीं। परीक्षा में 90.49 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
Rajasthan Board 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानी शुक्रवार 2 जून को 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया है, इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान भी मौजूद रहीं। परीक्षा में 90.49 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। छात्र अपने क्रमांक की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड के 10वीं बोर्ड परीक्षा में 10 लाख 66 हजार 300 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई थी।
ऐसे चेक करें परिणाम
- 10वीं के नतीजे जानने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
Also Read
- राजस्थान बोर्ड एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें।
- राजस्थान बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
- रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
2022 में कैसा रहा था रिजल्ट ?
बीते साल यानी 2022 में राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में 10 लाख 92 हजार 524 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 10 लाख 59 हजार 272 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में कुल 8 लाख 77 हजार 848 छात्र पास हुए थे। कुल रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा था। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों के मुकाबले अधिक था। 2022 की बोर्ड परीक्षा में 84.38 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं। वहीं, छात्रों का पासिंग प्रतिशत 81.62 प्रतिशत था।
बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के परिणाम बीते माह को ही जारी कर दिए थे। 18 मई को कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी किया गया था। वहीं, कला संकाय के परिमाण बीते गुरूवार को जारी किए गए थे।