×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rajasthan Election 2023: क्या राजस्थान में भी लागू होगा MP मॉडल? जयपुर में शाह-नड्डा की बैठक, दिग्गजों पर लग सकता है दांव

BJP Meeting in Rajasthan: राजस्थान में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे हैं। इस बैठक में भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की हो सकती है।

aman
Report aman
Published on: 27 Sept 2023 8:56 PM IST (Updated on: 27 Sept 2023 10:57 PM IST)
BJP core group meeting
X

अमित शाह और जेपी नड्डा (Social Media)

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक्शन मोड में है। उम्मीद है बीजेपी मध्य प्रदेश के बाद जल्द ही राजस्थान के लिए भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। भाजपा कोर ग्रुप की बैठक (BJP Core Group Meeting) के बाद पहली लिस्ट पर मुहर लगने की संभावना है। बीजेपी कैंडिडेट की लिस्ट आने से पहले कई तरह की अटकलें तेज हैं। राजस्थान में भी बीजेपी मध्य प्रदेश वाला फॉर्मूला अपना सकती है। अर्थात, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट दिया जा सकता है।

बैठक में शाह और नड्डा के साथ ये नेता भी मौजूद

बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग के लिए बुधवार (27 सितंबर) की शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) जयपुर पहुंचे। इस बैठक में बीएल संतोष (BL Santosh), सीपी जोशी (CP Joshi), वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore), अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal), कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary), प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi), अरुण सिंह, नितिन पटेल (Nitin Patel), कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi), विजया रहाटकर, राज्यवर्धन सिंह राठौर, सतीश पूनिया (Satish Poonia), नारायण पचोरिया सहित अन्य नेता मौजूद हैं।

...तो ओम बिरला, गजेंद्र शेखावत लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

राजनीतिक जानकार बताते हैं कि, बीजेपी राजस्थान में मध्य प्रदेश मॉडल लागू कर सकती है। अगर, ऐसा होता है तो प्रदेश की राजनीति से आने वाले बड़े चेहरों जैसे- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla), केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat), केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) के अलावा राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore), स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) को बीजेपी अपना उम्मीदवार बना सकती है। फ़िलहाल इस तरह के कयास हैं।

MP लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों-सांसदों का नाम

इससे पहले, मध्य प्रदेश में जब 39 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की गई तो उसमें 3 केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसदों का नाम था। इसके अलावा, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को भी उम्मीदवार बनाया। कैलाश विजयवर्गीय टिकट मिलने के बाद कह रहे हैं कि, 'मेरी चुनाव लड़ने की जरा भी इच्छा नहीं है।' उनके इसी बयान को आधार बनाकर कांग्रेस बीजेपी की सूची पर निशाना साध रही है। कांग्रेस ने आगे कहा, 'दिग्गजों को उतारना बीजेपी की घबराहट का नतीजा है और हार का संकेत भी।'

क्या बोले प्रह्लाद जोशी?

सांसदों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिए जाने पर जब राजस्थान बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि सांसद को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए ऐसा कहीं प्रावधान नहीं है। कांग्रेस ने भी पहले ऐसे किया है। उन्होंने कहा, राजस्थान की लिस्ट जल्द आएगी।

BJP क्यों उठा रही ऐसा कदम?

दरअसल, बीजेपी बिना सीएम फेस विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में है। अर्थात, इस इलेक्शन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) चेहरा नहीं होंगी। ऐसे में बीजेपी के पास सीएम फेस चुनने का मौका होगा। मोदी सरकार अपने विकास कार्यों को मुद्दा बनाकर मैदान में उतरेगी। मोदी सरकार अपनी योजनाओं को आगे रखकर और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का संदेश देने का प्रयास कर रही है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story