TRENDING TAGS :
Rajasthan News: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे आठ लोगों की मौत हो गई ।
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी जयपुर से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। ये हादसा दूदू इलाके में हुई।
बताया जा रहा है कि ये हादसा कार और रोडवेज बस के भीषण भिड़ंत की वजह से हुई। कार फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से दूसरे तरफ पहुंच गई और जाकर रोडवेज बस से टकरा गई।
मृतकों की पहचान
सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतकों की पहचान कर ली गई और उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
यातायात घंटो रहा प्रभावित
हादसे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और क्षतिग्रस्त हो चुकी कार को सड़क से हटवा कर यातायात फिर से चालू कर दिया गया। हादसा इतनी भीषण थी कि बस से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।