TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi को ‘रावण’ बताने पर बवाल, बनी BJP की फांस ! जयपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर केस दर्ज
Rahul Gandhi as 'Ravan' Row: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है। ये परिवाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 'रावण' बताने को लेकर दर्ज हुआ है।
Rahul Gandhi as 'Ravan' Row: चुनावी मौसम जैसे-जैसे करीब आ रहा है, देश के राजनीतिक दलों में रस्साकशी तेज हो गई है। इसी की एक बानगी शुक्रवार (06 अक्टूबर) को देखने को मिली। जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है। ये परिवाद जयपुर के वकील जसवंत गुर्जर (Jaswant Gurjar) ने दर्ज कराया है। जसवंत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर की गई 'रावण' वाली पोस्ट पर आपत्ति जताई है।
आपको बता दें, रावण वाला पोस्ट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक्स हैंडल से की गई थी। दरअसल, 05 अक्टूबर को बीजेपी की ओर से राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी किया गया था। पोस्टर पर लिखा गया था कि, 'नए जमाने का रावण यहां है। वह दुष्ट है, धर्म विरोधी है, राम विरोधी है, उसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है।'
कांग्रेस ने भी किया पलटवार
आपको बता दें कि, जब भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी का 'रावण' वाला पोस्टर जारी किया, तो कांग्रेस बौखला गई। कांग्रेस (Congress) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी का एक पोस्टर जारी कर इसका जवाब दिया। अडानी को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा। कांग्रेस ने बस इतना ही लिखा, 'इनकी डोर उसके हाथ में है।' इस पोस्ट के अनुसार, कांग्रेस के कहने का मतलब ये था कि प्रधानमंत्री मोदी की डोर अडानी (PM Modi linked Adani) के हाथ में है।
प्रियंका गांधी- 'गिरावट की कौन-सी मंजिल तक..'
बीजेपी के एक्स पोस्ट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी ट्वीट किया। प्रियंका ने लिखा, 'आप राजनीति और बहस-मुबाहिसे को गिरावट की कौन-सी मंजिल तक ले जाना चाहते हैं? आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किए जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है? ज्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की कसम खाई थी. क्या वादों की तरह कसमें भी भूल गए?'
शिकायतकर्ता ने कहा- BJP के खिलाफ जंग जारी रहेगी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने छिड़ी जंग के बीच जयपुर में जेपी नड्डा पर परिवाद दर्ज करवाने वाले और पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर (Jaswant Gurjar) ने कहा, 'ये जंग आगे भी जारी रहेगी। गुर्जर बोले, बीजेपी अब राजनीति के निम्न स्तर पर आ गई है। भाजपा के इन कृत्यों के खिलाफ हम राजनीतिक लड़ाई भी लड़ेंगे और कानूनी लड़ाई भी। हर स्तर पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी।'