×

दर्दनाक हादसा: 6 लोगों की मौत, कई घायल, खून से सनी सड़क

देखने वालों ने बताया कि ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो तीन बार पलट गया। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में ऑटो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Newstrack
Published on: 17 July 2020 7:17 PM IST
दर्दनाक हादसा: 6 लोगों की मौत, कई घायल, खून से सनी सड़क
X

सिरोही: राजस्थान प्रदेश के जनपद सिरोही में ऑटो और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हुई है। इस दर्दनाक हादसे में ऑटो में सवार आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है जबकि ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां डॉक्टर्स उसकी हालत बहुत ही नाजुक बता रहे हैं।

6 लोगों की मौके पर ही मौत

देखने वालों ने बताया कि ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो तीन बार पलट गया। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में ऑटो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी देखें: जानिए आखिर क्या है ‘हार्स ट्रेडिंग’, राजनीति में खूब होती है चर्चा

दर्दनाक हादसा

ये दर्दनाक हादसा जनपद के गोयली-जावाल मार्ग पर शुक्रवार दोपहर में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो तीन बार पलट गया। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में ऑटो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में 4 महिलाएं

इस दर्दनाक हादसे में मृतकों में 4 महिलाएं, एक किशोरी व एक युवक बताया जा रहा है। वहीं हादसे में ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल है जिसका राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story