TRENDING TAGS :
चीन बॉर्डर पर राजनाथ ने भरी हुंकार- हमारी एक इंच जमीन कोई छीन नहीं सकता
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) का जायजा लेने के लिए लेह पहुंचे भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन को कोई ले नहीं सकता है।
नई दिल्ली: लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) का जायजा लेने के लिए लेह पहुंचे भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन को कोई ले नहीं सकता है। भारतीय सेना के ऊपर हमें नाज़ है। मैं जवानों के बीच आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमारे जवानों ने शहादत दी है। इसका गम 130 करोड़ भारतवासियों को भी है।
1- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायुसेना के विमान से उतरते हुए ।
2- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए अधिकारी ।
3- भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है।
4- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अशांति नहीं चाहते हम शांति चाहते हैं।
5- हमारा चरित्र रहा है कि हमने किसी भी देश के स्वाभिमान पर चोट मारने की कभी कोशिश नहीं की है।
6- चीन बॉर्डर पर जवानों ने किया शक्ति का प्रदर्शन
7- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के हौसले को बढ़ाया।
8- बॉर्डर के जवानों की बहादुरी को देखते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह।
9- मैं जवानों के बीच आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
10- भारत के स्वाभिमान पर यदि चोट पहुंचाने की कोशिश की गई तो हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे।
11- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जवानों को संबोधित किया।
12- भारत दुनिया का इकलौता देश है जिसने सारे विश्व को शांति का संदेश दिया है।
13- हमने किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया है और न ही किसी देश की जमीन पर हमने कब्जा किया है।
https://www.facebook.com/iYogeshMishra/posts/1406276026240255
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
Next Story