×

संसद में राहुल गांधी के इस अंदाज से चौंके राजनाथ सिंह, जाने क्या था वाक्या

संसद सत्र में कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है और प्रतिदिन नए तरीके से संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन उसी क्रम में आज राजनाथ सिंह को को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Dec 2024 12:43 PM IST (Updated on: 11 Dec 2024 1:33 PM IST)
संसद में राहुल गांधी के इस अंदाज से चौंके राजनाथ सिंह, जाने क्या था वाक्या
X

संसद सत्र में कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है और प्रतिदिन नए तरीके से संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खुद नेतृत्व दे रहे हैं। आज जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी कार से संसद में प्रवेश करने के लिए बाहर आए, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता उनके पास पहुंचे। इस दौरान राजनाथ सिंह और राहुल के बीच कुछ पल की बातचीत हुई, लेकिन जैसे ही राहुल ने तिरंगा राजनाथ सिंह को देने की कोशिश की, वे मुस्कुराते हुए उसे बिना लिए ही आगे बढ़ गए। इस स्थिति में वहां मौजूद कांग्रेस और बीजेपी नेता, साथ ही सिक्योरिटी कर्मी भी हंसते हुए देखे गए।

कांग्रेस ने किया वीडियो शेयर

संसद में हुये इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुये कांग्रेस पार्टी ने लिखा,नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी नेता राजनाथ सिंह जी को तिरंगा और गुलाब देकर संसद चलने देने की अपील की। मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए सदन को लगातार स्थगित करवा रही है, जिससे देश के कई जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा नहीं हो पा रही है। इसलिए आज कांग्रेस सांसदों ने BJP सांसदों को तिरंगा और गुलाब देकर, संसद की गरिमा को बनाए रखने और संसद को चलने देने का निवेदन किया। संसद को चलने दो - देश को मत बिकने दो।

मकर द्वार पर विपक्ष ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और दूसरे विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर इकठ्ठा हुये थे। सांसदों के हाथ में तिरंगा और गुलाब का फूल था। विपक्षी सांसदों ने संसद में प्रवेश करने वाले भाजपा और एनडीए के सांसदों को तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया तथा कहा कि देश मत बिकने दें। प्रदर्शन में वायनाड सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं। विपक्षी सांसदों ने इससे पहले मंगलवार को नीले रंग के झोले के साथ विरोध प्रदर्शन किया था।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story