×

Rajnath Singh: इनको कहते हैं राजनेता, बीमार CM के पास खुद पहुंचे राजनाथ सिंह, मुरीद कर देगा ये वीडियो

Rajnath Singh: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के उद्घाटन अवसर पर अपने भाषण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम सिद्धारमैया की सेहत के बहाने कर्नाटक कांग्रेस में मचे घमासान पर चुटकी भी ली।

Shishumanjali kharwar
Published on: 13 Feb 2025 3:11 PM IST (Updated on: 13 Feb 2025 3:15 PM IST)
X
rajnath singh

Rajnath Singh: राजनीति में विनम्रता और आपसी सम्मान के दृश्य कभी-कभार ही देखने को मिलते हैं। ऐसा ही नजारा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में दिखायी दिया। जहां विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ ऐसा किया। जिसकी चहुंओर तारीफ हो रही है। दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की इन दिनों तबीयत खराब चल रही है। वह घुटनों में दर्द की वजह से परेशान हैं और व्हीलचेयर पर बैठकर कार्यक्रम में शामिल हुए।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के मंच पर जैसे ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे तो उनका अभिवादन करने के लिए सीएम सिद्धारमैया व्हीलचेयर पर खड़े होने लगे। तब रक्षामंत्री दौड़कर उनके पास पहुंचे और उन्हें खड़े होने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने सीएम से बैठे हुए ही बुके लेकर अभिवादन स्वीकार किया। यहीं नहीं राजनाथ सिंह व्हीलचेयर पर बैठे सीएम सिद्धारमैया के बगल में पैदल चलते हुए उनके बातें भी की। सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इस संवेदनशीलता की काफी तारीफ हो रही है।

राजनाथ सिंह ने चुटकी भी ली

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के उद्घाटन अवसर पर अपने भाषण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम सिद्धारमैया की सेहत के बहाने कर्नाटक कांग्रेस में मचे घमासान पर चुटकी भी ली। उन्होंने सीएम सिद्धारमैया की तारीफ करते हुए कहा कि वह वरिष्ठ नेता हैं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने अभी तक अपने रास्ते की सभी बाधाओं को पार किया है।

सीएम की सेहत का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जब वह बेंगलुरु पहुंचे तो उन्हें सीएम की तबीयत की जानकारी हुई। लेकिन इसके बाद भी कार्यक्रम में उन्हें देखकर अच्छा लगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति में पैरों को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि आपको हर जगह बाधाएं ही मिलेगीं। रक्षा मंत्री की इस बात को सुनकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मुस्कुराते नजर आए।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story