TRENDING TAGS :
राजनाथ ने महबूबा से की मुलाकात, तो यासीन मलिक हुए गिरफ्तार
श्रीनगर : जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासीन मलिक को शुक्रवार आधी रात को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य वरिष्ठ अलगाववादियों को नजरबंद रखा गया है। दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुख्यालय के बाहर अलगाववादियों के प्रदर्शन से पहले मलिक को गिरफ्तार किया गया।
ये भी देखें:पाकिस्तान में बसने की पेशकश ठुकरायी थी जिगर मुरादाबादी ने, जानिए अनसुने तथ्य
ये भी देखें:PM मोदी की स्पीच के टेलीकास्ट पर CM ममता ने लगाईं रोक
इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए शनिवार को श्रीनगर पहुंच गए।
राजनाथ चार दिवसीय जम्मू एवं कश्मंीर दौरे के तहत यहां पहुंचे हैं. उन्होंने इससे पहले कहा था कि वह खुले मन से कश्मीर जा रहे हैं और कश्मीर समस्या के समाधान के लिए किसी से भी मिलने के इच्छुक हैं।
ये भी देखें:विक्रम भट्ट ने दी सलाह: इंडियन हॉरर फिल्मों से ‘मंबो जंबो’ बाहर हो तो मिलेगा बढ़ावा
राजनाथ ने श्रीनगर के नेहरू गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की।
उनके श्रीनगर, अनंतनाग, जम्मू और राजौरी जाने की उम्मीद है, जहां वह नागरिक समाज संगठनों, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों, कारोबारियों से मुलाकात करेंगे।
ये भी देखें:यहां मुस्लिम भाई करते हैं बजरंगबली की पालकी का स्वागत, हैं एकता की मिसाल
ये भी देखें:घोर लापरवाही…डिप्टी सीएम के सामने रिवाल्वर लेकर पहुंचा युवक!
इस बीच वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारुख को श्रीनगर में नजरबंद रखा गया। वहीं, यासीन मलिक को आधीरात को मैसूमा में उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
प्रशासन ने रैनवाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर.गंज, सफा कदल और मैसूमा इन छह पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिए हैं।
ये भी देखें:Exclusive : BCCI चीफ क्यूरेटर की लखनऊ स्टेडियम की पिच पर राय
पुलिस का दावा है कि वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं को हिरासत में नहीं लिया गया है क्योंकि वे दिल्ली जाना चाहते थे।
ये भी देखें:तलाशी का 2nd डे : डेरा हेडक्वार्टर के अंदर मिली अवैध पटाखा फैक्ट्री सील
ये भी देखें:Kyun Thak Rahe ho यार ! दिल से बोलो न #HappyBirthdayAkshayKumar
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुनीर अहमद खान ने संवाददाताओं को बताया कि तीन अलगाववादी नेताओं ने रैली के लिए लोगों को इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे थे, जिससे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाती।
ये भी देखें:नेटवर्क विस्तार पर 6000 करोड़ रुपए खर्च करेगी BSNL, मिलेंगी नई सेवाएं
राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस.पी.वेद ने शुक्रवार को कहा था कि तीनों अलगाववादी नेताओं को हर उस जगह जाने की इजाजत दी जाएगी, जहां वे जाना चाहते हैं।
ये भी देखें:कूड़ेदान में अगर आप भी डालते हैं फलों के छिलके तो आज से ही हो जाए सावधान