TRENDING TAGS :
राजनाथ की पाक को चेतावनी, बोले- नापाक हरकतों से बाज आ जाओ, वरना कर देंगे 10 टुकड़े
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीदी दिवस कार्यक्रम शिरकत की। राजनाथ सिंह ने कठुआ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया।
जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीदी दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। राजनाथ सिंह ने कठुआ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके 10 टुकड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हमने 1971 में तोड़ा था, एक बार फिर पाकिस्तान टूटेगा। इस बार पाकिस्तान को हम नहीं वह खुद-बी-खुद अपने आप टूट जाएगा।
पाकिस्तान को बताया कायर
-राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि वह आतंकवाद से जम्मू और कश्मीर को भारत से अलग कर देगा।
-उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस हकीकत को समझना चाहिए कि आतंकवाद बहादुर लोगों का नहीं, कायरों का हथियार होता है।
-पाकिस्तान समझता है कि वह मजहब के आधार पर हमें बांट देगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं है।
अटल जी ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ
राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेई सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि कारगिल की लड़ाई के बाद भी अटल जी ने पाक की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था लेकिन पाक ने अपनी कायरता दिखाते हुए उसके बदले सीजफायर का उल्लंघन किया।
हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा
-राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान ने कई बार हिंदुस्तान पर अटैक किए, लेकिन हमारे वीर जवानों ने हर बार उनके दांत खट्टे कर दिए।
-कारगिल वार में भी पाकिस्तान को शिकस्त खानी पड़ी है।
-अब पाकिस्तान समझ चुका है कि वो भारत को सीधे नहीं हरा सकता है।
नापाक हरकतों से बाज नहीं आता पाक
-राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था।
-उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंधों के लिए उन्हें बुलाया गया।
-पाकिस्तान को यह बात समझनी चाहिए थी, लेकिन पाकिस्तान नहीं समझा।
-इसके बाद पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए लाहौर भी गए, इसके बावजूद भी नापाक हरकतें हो रही हैं।
-हमारे सैनिक पाकिस्तान की नापाक हरकतों से अपनी जान गंवाते रहे।
हम नहीं चाहते गोली चलाना
-राजनाथ सिंह ने कहा कि कभी न कभी पाक भी हमारे ही परिवार का अंग रहा है।
-आज भी हम उसे अलग नहीं मानते हैं।
-उनके ऊपर गोली चलाना नहीं चाहते।