×

राजनाथ बोले- भारत में मुस्लिमों की बड़ी आबादी, फिर भी अपनी पैठ जमाने में नाकाम रहा ISIS

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) भारत में अपनी पैठ जमाने में नाकाम रहा है।

tiwarishalini
Published on: 3 Jun 2017 11:06 AM GMT
राजनाथ बोले- भारत में मुस्लिमों की बड़ी आबादी, फिर भी अपनी पैठ जमाने में नाकाम रहा ISIS
X
राजनाथ सिंह की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) भारत में अपनी पैठ जमाने में नाकाम रहा है, जबकि यहां दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है। राजनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मुस्लिमों की आबादी के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। मुस्लिमों की बड़ी आबादी होने के बावजूद आईएस यहां अपने पांव पसारने में नाकाम रहा है।"

यह भी पढ़ें ... DU : कैंपस की दीवार पर ISIS के समर्थन वाले दिखे पोस्टर, ABVP ने जताया विरोध

उन्होंने दावा किया कि सरकार देश को 'पूरी संवेदनशीलता' के साथ सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के केंद्र में तीन साल पूरे होने के मौके पर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ अपनी केंद्रित कार्रवाई के बदौलत हम अच्छे नतीजे हासिल करने में सक्षम हुए हैं।"

सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन के पांच आतंकवादियों को मौत की सजा सुनाई गई, जिससे आतंकवादी संगठनों को झटका लगा है। राज्यों के साथ बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, "राज्यों के साथ बेहतर समन्वय की बदौलत हम देश में आईएस के प्रसार को रोकने में कामयाब हुए हैं।"

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की भूमिका की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "हम आईएस के 90 से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार करने में सक्षम हुए हैं। इसी तरह, एनआईए पूर्वोत्तर में एनडीएफबी (एस) के शीर्ष नेता को दोषी साबित करने में कामयाब रहा।"

यह भी पढ़ें ... गुलाम नबी आजाद बोले- मोदी सरकार एक्टिव नहीं रिएक्टिव है, घटना का करती है इंतजार

मंत्री ने कहा कि सरकार ने आईएस और अंसार-उल-उम्माह को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया। इनके अलावा, विवादित मौलवी जाकिर नाईक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) पर भी गैरकानून गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया गया।

गृहमंत्री ने आश्वस्त किया कि देश में सुरक्षा हालात काबू में हैं। उन्होंने कहा, "केवल साल 2015-16 के बीच दो आतंकवादी हमले हुए, पहला पंजाब के गुरदासपुर, जबकि दूसरा पठानकोट में। दोनों ही हमलों में हमारे सुरक्षाबल आतंकवादियों को ढेर करने में कामयाब रहे।"

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story