×

राजनाथ ने सिक्किम के मुख्यमंत्री से की बात, दिया NH 10 की सुरक्षा का भरोसा

Rishi
Published on: 9 July 2017 6:02 PM IST
राजनाथ ने सिक्किम के मुख्यमंत्री से की बात, दिया NH 10 की सुरक्षा का भरोसा
X

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से बातचीत की और उन्हें बीते सप्ताह आंदोलनों को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की सुरक्षा का भरोसा दिया।

राजनाथ सिंह ने श्रृखंलाबद्ध ट्वीट करते हुए कहा, "सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से राज्य में सुरक्षा के हालात व पड़ोसी राज्य के इलाके के बारे में बातचीत की। मैंने उन्हें भरोसा दिया कि केंद्र एनएच 10 की सुरक्षा व संरक्षा सुनिश्चित करेगा और किसी भी मुसीबत से राज्य के लोगों को बचाने का हरसंभव काम करेगा।"

सिक्किम को देश से जोड़ने का एनएच10 एकमात्र मार्ग है। बीते सप्ताह गोरखालैंड की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल में सिक्किम के वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था।

यह घटना चामलिंग के अलग गोरखालैंड राज्य की मांग का समर्थन करने के बाद हुई थी।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने गृह सचिव राजीव महर्षि से पश्चिम बंगाल प्रशासन से समन्वय करने व एनएच10 पर सामान्य यातायात व सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।







Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story