×

बोले राजनाथ सिंह- जो भी मुझसे मिलेगा, मैं उससे बात करूंगा

Rishi
Published on: 8 Sept 2017 5:32 PM IST
बोले राजनाथ सिंह- जो भी मुझसे मिलेगा, मैं उससे बात करूंगा
X

नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर के अपने चार दिवसीय दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर सभी हितधारकों से चर्चा करने को तैयार हैं। राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि सभी से बातचीत हो। इसलिए जो भी मुझसे मिलेगा, मैं उससे बात करूंगा।"

ये भी देखें:WOW! राघव लॉरेंस ने की घोषणा, बनेगा ‘कंचना’ का सीक्वल

राजनाथ का यह दौरा शनिवार से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कश्मीर मुद्दे को हल करने की पूरी मंशा है।

राजनाथ सिंह के साथ नवनियुक्त केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा व मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी होंगे।

ये भी देखें:सृजन और सुमो का कनेक्शन ढूंढ़ रहा राजद, कुछ न कुछ हाथ लगने की उम्मीद

अपने दौरे में राजनाथ सिंह राज्यपाल एन.एन. वोहरा व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात करेंगे। वह प्रधानमंत्री के विकास पैकेज व राज्य की सुरक्षा हालात की भी समीक्षा करेंगे।

राजनाथ सिंह श्रीनगर व जम्मू के कई प्रतिनिधिमंडलों से और राज्य के पुलिस जवानों, सीआरपीएफ व बीएसएफ कर्मियों से भी मुलाकात करेंगे।

ये भी देखें:IT: 21,000 लोगों ने सरकारी खाते में जमा कराए 4,900 करोड़ का कालाधन

वहीं राज्य के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें गृह मंत्री के दौरे से कुछ भी नतीजा हाथ लगने की उम्मीद नहीं है।

सिंह इस दौरान घाटी में सुरक्षा-व्यवस्था का भी जायजा लेंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story