TRENDING TAGS :
Delhi Fire: राजौरी गार्डन स्थित रेस्टोरेंट लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं 10 दमकल गाड़ियां
आग से पूरा रेस्तरां जल के हुआ खाक, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
Delhi Fire: राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है। आग इलाके के मशहूर जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में लगी। आग इतनी तीव्र थी कि पूरा रेस्तरां ही जलकर खाक हो गया। आग के गुबार की वजह से पूरे इलाके में काली धुंध छा गई। आग की वजह से आसपास के प्रतिष्ठानों की को भी बंद करना पड़ा।
दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि विभाग को दोपहर 2 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की खबर मिली इसके बाद आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर भेजी गई। फिलहाल,आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और आग लगने की वजह से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। रेस्तरां में बैठे लोग जान बचाने के लिए कूदने लगे। कुछ लोग रेस्तरां के बगल में सटी बिल्डिंग पर कूदकर अपनी जान बचाई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग की लपटे आसमान छू रही थी। इस दौरान कई लोग एक दूसरे की मदद के लिये आगे आये और लगातार लोगों को आग से सकुशल बाहर निकलवाया। पुलिस ने कहना है कि रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति को चोट आई है। हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई है और उनका इलाज अभी जारी है। फायर ब्रिगेड ने आग पर जल्दी ही काबू पा लिया और कोई और गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। राजौरी गार्डन मार्केट में स्थिति पर काबू पा लिया गया है, और अग्निशमन अधिकारी घटनास्थल का आकलन करना जारी रखे हुए हैं। वहीं, प्रशासन ने प्रतिष्ठानों मालिकों से उन सभी लोगों का हिसाब देने को कहा है जो आग लगने के समय परिसर में मौजूद थे।