TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राजस्थान में 11 बागी नेताओं को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता,लगाया 6 साल का प्रतिबंध

suman
Published on: 23 Nov 2018 7:29 AM IST
राजस्थान में 11 बागी नेताओं को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता,लगाया 6 साल का प्रतिबंध
X

जयपुर:राजस्थान चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने 11 बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा ने इन नेताओं पर 6 साल के लिए प्रतिबंध लगाया है। बीजेपी ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि इन नेताओं ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया था।पार्टी से बाहर निकाले जाने वाले नेताओं में सुरेंद्र गोयल, लक्ष्मीनारायण दबे, राधेश्याम, हेमसिंह भड़ाना, राजकुमार रिणवां, रामेश्वर भाटी, कुलदीप धनकड़, दीनदयाल कुमावत, किशनभाई नाई, धनसिंह रावत और अनिता कटारा का नाम शामिल है।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम उठाकर यह संदेश दे दिया है कि पार्टी अपने निर्णयों पर किसी प्रकार का दबाव बर्दाश्त नहीं करने वाली है। बता दें कि इन बागी नेताओं ने टिकट न मिलने पर पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। भाजपा ने एक सूची जारी करते हुए स्पष्ट किया कि राजस्थान विधानसभा के चुनाव 2018 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने के कारण इन सदस्यों को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।



\
suman

suman

Next Story