TRENDING TAGS :
भारत माता की जय बोलने के बजाए, नीरव-मेहुल, ललित मोदी की जय बोलें पीएम मोदी: राहुल
जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अलवर में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी हर भाषण के पहले भारत माता की जय बोलते हैं। बजाए इसके उनको अनिल अंबानी की जय, मेहुल चोकसी की जय, नीरव मोदी की जय, ललित मोदी की जय बोलना चाहिए।
यह भी पढ़ें.....विधानसभा चुनाव: राजस्थान में बोले पीएम मोदी, देश की सारी बीमारियों की जड़ है कांग्रेस
मोदी राज में किसान परेशान
राहुल ने कहा कि अगर आप भारत माता की बात करते हैं तो किसानों को कैसे भूल सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी राज में देशभर के किसान परेशान हैं, उनका कर्जा माफ नहीं हुआ। राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ करने का और ही हर जिले के हर ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का वादा किया।
राफेल पर नहीं बोलते मोदी
राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी अपने भाषणों में कभी भी राफेल का जिक्र नहीं करते है। वह डरते हैं कि यदि वो इस मुद्दे पर बोलेंगे तो लोग 'चौकीदार चोर है' चिल्लाना शुरू कर देंगे। इससे पूर्व राहुल ने नोटबंदी को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि नोटबंदी काले धन को सफेद करने की लड़ाई थी।
यह भी पढ़ें.....जोधपुर में पीएम मोदी ने बताया फकीर गांधी और नामदार गांधी का फर्क
गहलोत सरकार की तारीफ
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश में रही अशोक गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके समय प्रदेश में मुफ्त में दवा दी गई थी। यह योजना बीजेपी सरकार के आते ही बंद कर दी गई। गौरतलब है राज्य में 7 दिसंबर को मतदान होने है। 11 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी। ऐसे में नेताओं द्वारा वार-पलटवार का कोई नहीं मौका हाथ से नहीं जाने दिया जा रहा।
देश में ईमानदार जजों की कमी नहीं
इससे पहले राहुल ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज कुरियन जोसेफ के बयान को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला था। राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि चौकीदार ने सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायमूर्ति को कोर्ट-पुतली बना लिया था।
यह भी पढ़ें.....गुजरात दंगा मामले में PM मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली
चौकीदार का दुर्भाग्य है कि देश में ईमानदार जजों की कमी नहीं है। जिनके लिए सत्य हमेशा सत्ता से बड़ा होता है। वे सत्ता के दंभ को सत्य पर हावी होने नहीं देते। देश को ऐसे जजों पर गर्व है।