TRENDING TAGS :
Rajya Sabha Election: यूपी में राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट जारी, BJP की 8 और सपा की 2 सीट पर जीत
UP Rajya Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Rajya Sabha Polls 2024: राज्यसभा चुनावों के लिए पिछले कई दिनों से जारी सियासी गहमा-गहमी के बीच मंगलवार (27 फरवरी) को 3 राज्यों की कुल 15 सीटों पर वोटिंग हुई। ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक। राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी के सभी आठों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। वहीं, दो सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे।
इसी तरह कर्नाटक के 4 सीटों के लिए हुए चुनाव में 3 कांग्रेस जबकि 1 बीजेपी खाते में गई। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वहां 34-34 वोट से बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुकाबला बराबर रहा। आख़िरकार पर्ची से आया फैसला बीजेपी के हक़ में गया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जीत के बाद कहा, 'आज हमारे सभी आठों प्रत्याशी जीते हैं। मैं सभी को बधाई देता हूं। सपा के भी दो प्रत्याशी जीते हैं, उन्हें भी मैं बधाई देता हूं।'
Live Updates
- 27 Feb 2024 12:25 PM IST
Rajya Sabha Election Live: मनोज पांडेय सनातन धर्म के पक्षधर हैं, बोले मंत्री दयाशंकर सिंह
Rajya Sabha Election Live: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं। राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं, लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया। आज पीएम मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं।
- 27 Feb 2024 11:57 AM IST
Rajya Sabha Election Live: सपा को एक और झटका
Rajya Sabha Election Live: राज्यसभा चुनाव की बीच समाजवादी पार्टी के बीच भगदड़ मची हुई है। बदायूँ से सपा विधायक आशुतोष मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी का किया समर्थन किया।
- 27 Feb 2024 11:55 AM IST
Rajya Sabha Election Live: हाकिम चन्द्र बिंद ने बीजेपी प्रत्याशी का किया समर्थन
Rajya Sabha Election Live: उत्तर प्रदेश में समाजवादी को एक और झटका लगा है, हंडिया से विधायक हाकिम चन्द्र बिंद ने किया बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन किया है।
- 27 Feb 2024 11:44 AM IST
Rajya Sabha Election Live: पल्लवी पटेल से नाराज हुए अखिलेश यादव
Rajya Sabha Election Live: राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी में नाराजगी और बढ़ती जा रही है, सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल से कहा है कि आपका वोट हमें नहीं चाहिए। इसके अलवा अखिलेश यादव ने कहा कि चले जाने वालों में साहस नहीं था। वह हमारा सामना नहीं कर पा रहे हैं तो जनता का सामना कैसे करेंगे। उन्हें जीतने के लिए तो जनता का वोट ही चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा क्रॉस वोटिंग करने वालों पर कार्रवाई होगी।
- 27 Feb 2024 11:40 AM IST
Rajya Sabha Election Live: बसपा विधायक भी बीजेपी को करेंगे वोट
Rajya Sabha Election Live: बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक विधायक उमाशंकर सिंह भारती जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सेठ को वोट देंगे। हालांकि, उन्होने इस दौरान स्पष्ट किया कि वह बसपा नहीं छोड़ रहे हैं।
- 27 Feb 2024 11:22 AM IST
Rajya Sabha Election Live: सीएम योगी से सपा विधायकों ने की मुलाकात
Rajya Sabha Election Live: समाजवादी पार्टी के पांच विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।
- 27 Feb 2024 11:04 AM IST
Rajya Sabha Election Live: RLD के सभी विधायकों ने सीएम योगी से की मुलाकात
Rajya Sabha Election Live: राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय और सभी विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बता दें कि आरएलडी के सभी विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया है।
- 27 Feb 2024 10:42 AM IST
Rajya Sabha Election Live: RLD के सभी विधायकों ने बीजेपी को वोट दिया
Rajya Sabha Election Live: राज्यसभा चुनाव में जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के सभी 9 विधायकों ने एक साथ बीजेपी को वोट दिया।
- 27 Feb 2024 10:11 AM IST
Rajya Sabha Election Live: भाजपा के आठों उम्मीदवार जीतेंगे, बोले ओपी राजभर
Rajya Sabha Election Live: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओपी राजभर ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, भाजपा के आठों उम्मीदवार जीतेंगे। राजा भैया ने भी अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया, सभी सहयोगी दल साथ है। सपा की ओर से क्रॉस वोटिंग होगी, NDA को मजबूत करने के लिए लोग वोट देंगे।
- 27 Feb 2024 10:06 AM IST
Rajya Sabha Election Live: SP MLA मनोज पांडेय ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा
Rajya Sabha Election Live: राज्यसभा में वोटिंग के पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने पद से इस्तीफा दे दिया है।