TRENDING TAGS :
राज्यसभा ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी, कार्यवाही स्थगित
संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद सोमवार को राज्यसभा में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके थोड़ी देर बाद ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद सोमवार को राज्यसभा में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके थोड़ी देर बाद ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। संसद के ऊपरी सदन के सदस्यों ने निर्वतमान सदस्य भाजपा के अनिल माधव दवे और कांग्रेस के पलवई गोवर्धन रेड्डी को याद किया, जिनका कुछ महीने पहले निधन हो गया था।
दवे का 18 मई को निधन हुआ था, वह उस समय केंद्रीय पर्यावरण मंत्री थे और रेड्डी का नौ जून को निधन हो गया।
सभापति हामिद अंसारी ने सदन के निवर्तमान और पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया।
सदन में दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।
अंसारी ने 10 जुलाई को दक्षिणी कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर हुए 'कायरतापूर्ण और मूखर्तापूर्ण' हमले की निंदा भी की। हमले में आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
उन्होंने साथ ही रविवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुई त्रासदीपूर्ण दुर्घटना पर भी दुख जताया, जिसमें 16 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
अंसारी ने कई राज्यों में बाढ़ के कारण हुई मौतों पर भी शोक जताया।
सभापति ने इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न् 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।