×

Parliament: राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित, विपक्षी सांसदों ने जमकर किया हंगामा

Parliament: अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के हंगामे और नारेबाजी के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा को 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया

Jugul Kishor
Published on: 13 Feb 2023 1:13 PM IST (Updated on: 13 Feb 2023 1:36 PM IST)
Parliament
X
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित (Pic: Social Media)

Parliament: अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के हंगामे और नारेबाजी के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा को 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष ने राज्यसभा को 13 मार्च को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च, 2023 से शुरू होगा। सोमवार 13 फरवरी को जैसी ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरु हुई विपक्षी सांसदों ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया। इसके बाद सभापति को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इस दौरान विपक्षी सांसदों पर पीएम मोदी को लेकर नारेबाजी की। विपक्षी सांसद अडानी मुद्दे के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए जेपीसी गठित किए जाने की मांग पर अड़े रहे।

'जानबूझकर सदन की कार्यवाही की जा रही बाधित'

राज्यसभा में हंगामा देखकर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जानबूझकर सदन की कार्यवाही को नहीं चलने दिया जा रहा है। क्योंकि यह सदन चलाने का तरीका नहीं है। हम पहले ही काफी समय बर्बाद कर चुके हैं। उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा कि आप लोग आरोप लगा रहे हैं कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि आपके आरोप बिल्कुल झूठ हैं। आप सदन के पटल पर बने रहने के अपने अधिकारों का हनन कर रहे हैं।

बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही एक बार स्थगित होने के बाद 11 बजकर 50 मिनट पर शुरु हुई, लेकिन संदन के अंदर विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा। विपक्ष अडानी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी (जेपीसी) गठित करने और सांसद रजनी पटेल का निलंबन वापस लेने की मांग की। जिसके बाद विपक्षी सांसद जेपीसी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों से लगातार संसद चलने देने की अपील की। सभापति ने अपनी अपील का असर होता न देख उन्होने राज्यसभा की कार्यवाही को 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story