×

कलह सतह पर: राज्यसभा के लिए AAP का चौथा उम्मीदवार सामने आया

aman
By aman
Published on: 5 Jan 2018 10:09 AM IST
कलह सतह पर: राज्यसभा के लिए AAP का चौथा उम्मीदवार सामने आया
X
कलह सतह पर: राज्यसभा टिकट के लिए AAP का चौथा प्रत्याशी सामने आया

नई दिल्ली: राज्यसभा टिकट के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के भीतर की फूट अब सतह पर आने लगी है। राज्यसभा के लिए आप का चौथा उम्मीदवार अब मैदान में आ गया है। इसके बाद दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, कि 'शहीद संतोष कोली की मां कलावती कोली शुक्रवार (05 जनवरी) को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर अपने नॉमिनेशन के लिए समर्थन मांगने जाएंगी।

कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'कलावती कोली ने आप के सभी विधायकों से समर्थन की अपील की है। कलावती कोली अरविंद केजरीवाल से मिलकर हर विधायक को निजी तौर पर समर्थन के लिए फोन करेंगी।'

ये भी पढ़ें ...AAP से संजय सिंह-नवीन-सुशील जाएंगे राज्यसभा, नामों का हुआ ऐलान

कलावती कोली के पास सिर्फ एक कमी है

इससे पहले कपिल मिश्रा ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने कलावती कोली और सुशील गुप्ता की तस्वीर लगाकर पूछा, कि 'इनमें किसे राज्यसभा जाना चाहिए?' उन्होंने आप की पीएसी और सभी विधायकों से अपील करते हुए कलावती कोली के लिए समर्थन भी मांगा। कपिल मिश्रा ने कहा, कि 'कलावती कोली के पास सिर्फ एक कमी है, उनके पास पैसा नहीं है।'

ये भी पढ़ें ...कभी कहा था, घमंड का सिर हमेशा झुकता है…आज खुद ही झुक गए अरविंद

कलावती ने भी दोनों गुप्ता पर जताई हैरानी

कलावती कोली ने भी मीडिया से बातचीत कर आम आदमी पार्टी के टिकट बंटवारों पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, कि 'आप ने दो ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में कहीं भी शामिल नहीं थे।'

ये भी पढ़ें ...आप से कुमार का उठ गया विश्वास- कपिल मिश्रा बोले गधे हंस रहे

विश्वास ने भी आपत्ति जताई थी कड़ी आपत्ति

गौरतलब है कि आप पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में पीएसी ने तीन लोगों को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। इनमें आप नेता संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता शामिल हैं। सुशील गुप्ता का नाम सामने आने के बाद ही इस पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इससे पहले कवि और आप सदस्य कुमार विश्वास ने भी इस नाम पर कड़ी आपत्ति जताई थी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story