TRENDING TAGS :
राकेश अस्थाना बने CBI के अंतरिम निदेशक, अनिल सिन्हा ने सौंपा प्रभार
नई दिल्ली: गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना सीबीआई के नए अंतरिम निदेशक होंगे। वो वर्तमान सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा की जगह लेंगे। ज्ञात हो कि शुक्रवार को अनिल सिन्हा अपने पद से रिटायर्ड हो गए।
अनिल सिन्हा ने शुक्रवार को राकेश अस्थाना को प्रभार सौंपा। सरकार ने अभी जांच ब्यूरो के लिए पूर्ण कालिक प्रमुख की घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि गुजरात कैडर के 1984 बैच के अधिकारी अस्थाना को दो दिन पहले सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के रूप में प्रोन्नत किया गया था।
गुजरात कैडर के आईपीएस अस्थाना को पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का करीबी माना जाता है। वडोदरा रेंज के आईजी रह चुके अस्थाना ने गोधरा ट्रेन हादसे की प्रारंभिक जांच की थी।
Next Story