×

सिंबल पर संग्राम: EC में रामगोपाल ने 'साइकिल' पर ठोका अखिलेश का दावा, बोले-अब कोई सुलह नहीं

समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर प्रो. रामगोपाल यादव सपा के सिंबल मामले में अपना पक्ष रखने के लिए शनिवार (7 जनवरी) को दिल्ली स्थित इलेक्‍शन कमीशन के ऑफिस पहुंचे। रामगोपाल ने 5731 डेलीगेट्स के शपथ पत्र सौंपकर अखिलेश खेमे की दावेदारी मजबूत की।

tiwarishalini
Published on: 7 Jan 2017 8:28 PM IST
सिंबल पर संग्राम: EC में रामगोपाल ने साइकिल पर ठोका अखिलेश का दावा, बोले-अब कोई सुलह नहीं
X

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर प्रो. रामगोपाल यादव सपा के सिंबल मामले में अपना पक्ष रखने के लिए शनिवार (7 जनवरी) को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचे। रामगोपाल ने कहा कि चुनाव आयोग को हमने कुल 5,731 डेलीगेट्स में से 4,716 डेलीगेट्स के शपथ पत्र सौंप दिए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि 90 फीसदी से ज्‍यादा लोग अखिलेश यादव के साथ हैं। रामगोपाल ने कहा कि सपा में चल रहे संग्राम के सुलह की सारी कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। अब कोई भी सुलह समझौता नहीं होगा। उन्होंने दावा किया साइकिल सिंबल भी उन्हें ही मिलेगा और वह अखिलेश यादव के नेतृत्व में चुनावी मैदान में जाएंगे।

बता दें, कि शनिवार सुबह मुलायम ने पार्टी नेताओं के साथ अपने आवास पर मुलाकात की। मीटिंग में शिवपाल यादव, आजम खान, नारद राय, ओमप्रकाश सिंह, विधानसभा अध्‍यक्ष माता प्रसाद पांडेय समेत कई नेता मौजूद थे। मीटिंग के बाद अंबिका चौधरी ने बताया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। पार्टी एकजुट होकर काम करेगी।

यह भी पढ़ें ... कलह थमने की ओर: अखिलेश को सौंपी जाएगी सपा की पूरी कमान, मिलाएंगे कांग्रेस से हाथ

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाला गुट ही असली समाजवादी पार्टी

-प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया असली समाजवादी पार्टी अखिलेश की है और साइकल चुनाव चिह्न पर हमारा ही अधिकार है।

यह भी पढ़ें ... समाजवादी कुनबे की कलह पर अमर-शिवपाल पार्टी छोड़ने को तैयार, मुलायम ने टोका

और क्या कहा रामगोपाल यादव ने ?

-रामगोपाल यादव ने कहा कि 229 एमएलए में से 205 हमारे साथ हैं। वहीं 90 फीसदी से अधिक नेता और 24 सांसदो में से 15 सांसदो के हस्ताक्षर वाले पत्र चुनाव आयोग को सौंप दिए गए हैं।

-रामगोपाल यादव ने कहा चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह से जुड़े मुद्दे को सुलझाने के लिए 9 जनवरी तक का वक्त दिया है।

-हमने साइकिल पर अपने दावे को लेकर सभी कागजात चुनाव आयोग के ऑफिस में जमा करा दिए हैं।

यह भी पढ़ें ... रामगोपाल ने निष्कासन को बताया असंवैधानिक, बोले- मुलायम खुद ही हैं अनुशासनहीन

2 जनवरी को मुलायम भी पहुंचे थे चुनाव आयोग

-मुलायम सिंह यादव 2 जनवरी को शिवपाल यादव, अमर सिंह, जया प्रदा के साथ चुनाव आयोग पहुंचे थे

-जहां उन्होंने अधिकारियों से 45 मिनट तक मुलाकात की थी।

-मुलाकात के बाद मुलायम ने अधिकारियों को मेमोरेंडम सौंपा, जिसमें पार्टी के चुनाव चिह्न पर उन्होंने दावा किया।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story