×

राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद कल पहली बार जाएंगे अपने घर

रामनाथ कोविद राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद गुरुवार (14 सितंबर) को पहली बार उत्तर प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे।

tiwarishalini
Published on: 13 Sept 2017 6:18 PM IST
राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद कल पहली बार जाएंगे अपने घर
X
फ़ाइल फोटो

लखनऊ: रामनाथ कोविद राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद गुरुवार (14 सितंबर) को पहली बार उत्तर प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। इस दौरे के दौरान वह अपने घर कानपुर देहात भी जाएंगे। उनके दौरे के मद्देनजर लखनऊ में उनकी अगवानी के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है और सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

कोविंद गुरुवार को लगभग तीन बजे वायु सेना के विशेष विमान से चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां गवर्नर राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ और कुछ मंत्री उनका स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें ... ‘बाबा’ बने राष्ट्रपति: परौख के युवाओं की जगी आस, थमेगा रोजगार के लिए पलायन!

एयरपोर्ट पर अगवानी के बाद उन्हें सीधे राजभवन ले जाया जाएगा। जहां वे आराम करेंगे और उसके बाद वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाएंगे। यहां राज्य सरकार एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति को सम्मानित करेगी।

यह भी पढ़ें ... खुशियों की सौगात: प्रेसिडेंट कोविंद के गांव पहुंची HRD मिनिस्ट्री की टीम, स्कूल बनेंगे स्मार्ट

एक अधिकारी ने बताया कि इस समारोह के लिए 1500 लोगों को आमंत्रित किया गया है। कोविंद प्रोटोकोल तोड़कर सीएम योगी आदित्यनाथ के 5,कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास पर रात्रि भोज के लिए जाएंगे।

वह शुक्रवार को कानपुर जाने से पहले राजनीतिक क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात करेंगे और उसी दिन शाम तक लखनऊ वापस आ जाएंगे। जिसके बाद वह अपना दौरा समाप्त कर दिल्ली जाएंगे।

14 ​सितम्बर का राष्ट्रपति का कार्यक्रम

राष्ट्रपति 3:30 पर लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचेंगे।

यहां इनको गार्ड आफ आनर दिया जाएगा।

4:05 से 4:20 बजे तक डा. भीमराव अम्बेडकर महासभा पहुंचकर उनको पुष्पांजलि देंगे।

4:25 पर राजभवन पहुंचेंगे।

फिर पांच से छह बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सिविक रिसेप्शन में शामिल होंगे।

6:15 पर राजभवन पहुंचेंगे।

7:30 बजे सीएम आवास जाएंगे।

इस मौके पर सीएम राष्ट्रपति के सम्मान में डिनर भी देंगे।

9:05 को राजभवन पहुंचेंगे। रात को राजभवन में ही विश्राम करेंगे।

15 सितम्बर का प्रोग्राम

राष्ट्रपति के सम्मान में गवर्नर सुबह नौ बजे ब्रेकफास्ट देंगे।

10:30 बजे दीन दयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका, लखनऊ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

10:55 बजे राजभवन पहुंचेंगे।

11 से 01:15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।

1:35 बजे लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचेंगे।

यहां से 2:30 बजे कानपुर स्थित ईश्वरीगंज गांव पहुंचेंगे।

2:30 से चार बजे तक गांव रहेंगे।

यहां 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर रामनाईक, सांसद मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहेंगी।

4:35 बजे चन्द्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलाजी पर उनका सम्मान होगा। वहां से वह ईश्वर चन्द्र गुप्ता, पूर्व एमपी के कानपुर स्थित घर जाएंगे।

4:45 से 5:15 तक का समय आरक्षित है।

छह बजे लखनऊ एअरपोर्ट वापस आएंगे।

यहां से 7:15 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story