×

#RamRahim: उत्तराधिकारी पर कोई जल्दबाजी नहीं, वापस लौटने की उम्मीद

Rishi
Published on: 1 Sep 2017 4:18 PM GMT
#RamRahim: उत्तराधिकारी पर कोई जल्दबाजी नहीं, वापस लौटने की उम्मीद
X

चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा अपनी दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने व 20 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद डेरा के सामने नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है। डेरा की हरियाणा में एक हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। माना जाता है कि डेरा सच्चा सौदा के 6 करोड़ से ज्यादा अनुयायी हैं।

ये भी देखें:सीबीआई ने अगस्तावेस्टलैंड मामले में आरोप-पत्र दाखिल किए

ये भी देखें:CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले की फोटो उन्हीं के मंत्री के साथ

डेरा प्रमुख की विरासत पर परिवार के लोग व परिवार के बाहर के लोग दावे कर रहे हैं। ऐसे में अकूत संपत्ति वाले डेरा के नेतृत्व को लेकर अनिश्चितता कायम है।

डेरा के सूत्रों ने कहा, "राम रहीम के उत्तराधिकारी पर अभी तुरंत कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है।"

ये भी देखें:ओ तेरी! नीतीश के मंत्री ने बाढ़ के लिए चूहों को दोषी ठहराया

ये भी देखें:SHAMEFUL: फोर्ब्स के ‘मोस्ट करप्ट कन्ट्रीज’ की लिस्ट में इंडिया NO. 1

एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, "पिता जी (राम रहीम) को दोषी करार दिया गया है और अदालत ने सजा सुनाई है। उनके वकील उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। यदि जरूरत हुई तो सर्वोच्च न्यायालय भी जाएंगे। वे सभी कानूनी विकल्पों के समाप्त होने तक कोशिश करेंगे। हमें उम्मीद है कि सीबीआई अदालत के फैसले को नामंजूर किया जाएगा और वह (राम रहीम) डेरा का नेतृत्व करने के लिए फिर से वापस लौटेंगे।"

ये भी देखें:RSS मुस्लिम विंग ने क़ुर्बानी का किया विरोध, कहा- जानवर की जगह केक काटें

डेरा में रहने वालों ने कहा कि अभी डेरा के मामलों को व्यवस्थित करने और लाखों अनुयायियों को दिशा देने की जरूरत है, जो डेरा और राम रहीम में अपना पूरा विश्वास बनाए हुए हैं।

ये भी देखें:बंटवारे का दर्द: 70 साल बाद भी याद है विभाजन का वो खौफनाक मंजर

सूत्र ने कहा कि हालांकि वह जेल में है लेकिन परिवार के सदस्यों व दूसरे मिलने वाले लोगों के जरिए दिशा-निर्देश देने का काम जारी रखेंगे।

ये भी देखें:सोती रही यूपी सरकार, हत्यारे अगस्त ने निगल ली ढाई हजार से ज्‍यादा जान

जेल में बंद डेरा प्रमुख के परिवार में उनके बेटे जसमीत सिंह इंसान (33) का नाम राम रहीम की अनुपस्थिति में डेरा के मामलों को देखने के लिए उभर कर सामने आ रहा है। इस कदम के पीछे राम रहीम की उम्रदराज मां नसीब कौर व पत्नी हरजीत कौर हैं। राम रहीम के विपरीत उनकी मां व पत्नी आम तौर पर चकाचौंध से दूर रहती हैं।

डेरा मामलों का प्रबंधन व डेरे पर नियंत्रण के लिए परिवार द्वारा जसमीत के नाम को बढ़ावा देना परिवार से बाहर के दावेदारों की कोशिशों को नाकाम करने का प्रयास माना जा रहा है।

जसमीत कांग्रेस नेता व पंजाब के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी के दामाद हैं।

ये भी देखें:सूर्य प्रताप सिंह- BJP संगठन में भी साफ झलकती है प. यूपी की राजनीतिक उपेक्षा

सूत्र ने कहा कि डेरा प्रमुख की दो महिला सहयोगियों-हनीप्रीत (पूर्व नाम प्रियंका तनेजा) व विपासना से राम रहीम के परिवार को खतरा है। ये दोनों राम रहीम की दत्तक पुत्रियां कही जाती हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story