×

#RamRahim: हिंसा से दुखी पीएम नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता

Rishi
Published on: 26 Aug 2017 3:34 AM IST
#RamRahim: हिंसा से दुखी पीएम नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता
X

नई दिल्ली : बलात्कार मामले में पंचकूला में स्पेशल सीबीआई कोर्ट द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थकों द्वारा की जा रही हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी काफी चिंतित है।

ये भी देखें:#RamRahim: के बचाव में बीजेपी के महाराज और स्वामी, शर्म घोल के पी गए

मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आज हुई हिंसा काफी दुखद है। मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और सभी से शांति बहाल करने की अपील करता हूं।' पीएम ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की निगरानी की जा रही है। मैंने एनएसए और गृह सचिव से बात कर हालात का जायजा लिया है। पीएम ने आगे लिखा मैंने अधिकारियों को कहा है कि वे लगातार काम कर हालात को काबू में लाएं और स्थिति को सामान्य बनाएं। पीएम ने कहा कि केन्द्र ने हरियाणा को हरसंभव मदद देने का वादा किया है।



ये भी देखें:#RamRahim: बोले उमर- पैलेट गन सिर्फ कश्मीरियों के लिए?



ये भी देखें:#RamRahim: बाबा के गुंडों से डरा रेलवे, 91 एक्सप्रेस और 120 पैसेंजर ट्रेनें रद्द



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story