×

पासवान के दामाद राजद में शामिल, तेजस्वी ने किया स्वागत

Rishi
Published on: 7 March 2018 10:10 PM IST
पासवान के दामाद राजद में शामिल, तेजस्वी ने किया स्वागत
X

पटना : केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के दामाद व दलित सेना के अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने बुधवार को विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को झटका दिया। पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता रह चुके साधु ने स्पष्ट रूप से अपने ससुर और लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान पर पार्टी सिद्धांतों और नीतियों से समझौता करने तथा निजी फायदे के लिए आरएसएस का समर्थन करने का आरोप लगाकर उनपर करारा प्रहार किया।

ये भी देखें : NR- LDEC परीक्षा में घपलेबाजी : अफसरों के नहीं फूट रहे बोल, भाग रहे जवाब देने से

राजद और कांग्रेस के महागठबंधन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हिंदुस्तान अवाम मोर्चा-सेकुलर (एचएएम-एस) के शामिल होने के बाद साधु ने भाजपा-जनता दल (युनाइटेड) गठबंधन को ताजा झटका दिया है।

साधु ने कहा, "बिहार और पूरे देश में दलितों के खिलाफ हिंसा में पिछले कुछ महीनों में वृद्धि हुई है लेकिन पासवान और उनके बेटे चिराग इस मुद्दे पर शांत हैं। अगर वे दलित नेता हैं तो उन्होंने अब तक कुछ भी क्यों नहीं कहा है?"

साधु साल 2015 विधानसभा चुनाव में हार गए थे। उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तारीफ करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय का नायक करार दिया।

लोजपा भाजपा की सहयोगी पार्टी है।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने साधु का स्वागत किया। उन्होंने कि वंचितों की आवाज उठाने वाले राजग नेता अब राजद में शामिल हो रहे हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story