×

Delhi Election 2024 : दिल्ली में 'बीजेपी के सीएम चेहरे रमेश बिधूड़ी' होंगे, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया दावा

Delhi Election 2024 : अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा जल्द ही आधिकारिक तौर पर उनके नाम की घोषणा करेगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Jan 2025 5:19 PM IST (Updated on: 11 Jan 2025 7:08 PM IST)
arvind kejriwal
X

Arvind Kejriwal (photo:social media )

Delhi Election 2025 : आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को रमेश बिधूड़ी को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी और उन्होंने दावा किया कि पूर्व सांसद दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने वाले हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा जल्द ही आधिकारिक तौर पर उनके नाम की घोषणा करेगी।

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सूत्रों से हमें जानकारी मिल रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में रमेश बिधूड़ी का नाम आधिकारिक तौर पर भाजपा के सीएम चेहरे के तौर पर घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी को भाजपा का सीएम चेहरा बनने पर बधाई देता हूं।

उन्होंने बीजेपी नेता एवं सांसद रमेश बिधूड़ी के दिल्ली के विकास में योगदान पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी को बताना चाहिए कि सांसद रहते हुए उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए क्या किया? दिल्ली के लिए उनका विजन क्या है? उन्होंने सार्वजनिक बहस का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि उनके नाम की आधिकारिक घोषणा के बाद दिल्ली के लोगों के सामने भाजपा और आप के सीएम उम्मीदवारों के बीच बहस होनी चाहिए।

नाम ऐलान के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम फेस को लेकर निर्णय ले लिया है, लेकिन बीजेपी का पता नहीं चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की बैठक में रमेश बिधूड़ी का नाम तय हुआ है, वह सीएम के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि सूत्र बता रहे हैं कि अगले एक-दो दिन में औपचारिक रूप से उनके नाम का ऐलान किया जाएगा।

पूर्व सीएम ने कहा कि हमें इंतजार है कि रमेश बिधूड़ी के नाम के ऐलान का, उसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर नाम लिए बगैर बीजेपी पर सवाल उठाए और कहा कि दिल्ली में कैसे गोलियां चल रही है, ये दिल्ली की जनता से पूछ लीजिए।

रमेश बिधूड़ी ने की थी टिप्पणी

बता दें कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी बीते दिनों आम आदमी पार्टी की नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर टिप्पणी की थी, जिसे मुख्य चुनाव आयुक्त ने 'भद्दा' बताया था। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी इसका विरोध किया था।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story