×

पीएम मोदी की मां हीरा बा से मिले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

इस मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर पर लिखा, 'राष्ट्रपति कोविंद ने गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं।'

Shivakant Shukla
Published on: 9 Aug 2023 12:45 PM IST
पीएम मोदी की मां हीरा बा से मिले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
X

गुजरात: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गुजरात के गांधीनगर के रायसन गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा से मुलाकात किया। इस दौरान उनकी पत्नी सविता कोविंद भी उनके साथ मौजूद रहीं। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुजरात दौरे का दूसरे दिन है।

इस मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर पर लिखा, 'राष्ट्रपति कोविंद ने गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं।'

बताते चलें कि यहां उन्होंने लगभग आधा घंटा बिताया। इसके बाद कोविंद अपनी पत्नी के साथ कोबा के पास स्थित महावीर जैन अराधना केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने आचार्य पद्मासागरसुरुजी का आशीर्वाद लिया। जहां उनका स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने किया।

इससे पहले शनिवार को राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद पहुंचे थे। उनका राजभवन में राज्यपाल आचार्य देव व्रत ने उनका स्वागत किया। वह शनिवार रात को राजभवन में ही रुके थे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story