TRENDING TAGS :
Rana Sanga Controversy: किसी का अनादर नहीं करना चाहिए… सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर राज्यसभा में बोले जगदीप धनखड़
Rana Sanga Controversy: सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए बयान को लेकर राज्यसभा में आज जमकर हंगामा हुआ।
Rana Sanga Controversy
Rana Sanga Controversy: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के एक बयान के बाद से सियासत काफी गरमा गई है। उनके बयान के बाद करणी सेना ने विरोध में उनके घर पर हमला कर दिया था। जहाँ उन्होंने जमकर तोड़फोड़ और नारेबाजी की थी। रामजीलाल सुमन के बयान का विवाद सिर्फ यहीं तक नहीं थमा। आज राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान भी पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही तक स्थगित कर दी।
सभापति जगदीप धनखड़ ने क्या कहा
आज राज्यसभा में राणा सांगा विवाद पर बोलते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जो कुछ भी कहा गया है उसे हमने एक्सपंज कर दिया। आज सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दौर में यह एक्सपंज हमारे रिकॉर्ड तक ही सिमटकर रह गया है। सारी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सभापति ने आगे कहा कि सांसद सदस्यों को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर बोलते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। हमें किसी भी जाति, समाज के महान सपूतों का अनादर नहीं करना चाहिए। हर जाति-वर्ग में आदर्श हैं। आदिवासी समाज में बिरसा मुंडा हैं।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन का क्या था बयान
कई दिनों से सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर सियासत का पारा एकदम चढ़ा हुआ है। यह बयान उन्होंने राणा सांगा पर दिया था। दरअसल उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये तो बीजेपी के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलामानों में बाबर का डीएनए है। लेकिन हिन्दुस्तान का मुसलमान तो बाबर को अपना आदर्श मानता ही नहीं है। मुसलमान तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानते है। वो सूफी-संतो की परंपरा को अपना आदर्श मानते हैं।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने आगे सवाल उठाये कि बाबर को भारत में कौन लाया था। जिसके बाद उन्होंने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाया था, तो मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. ये हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। सांसद ने आगे यह भी कहा कि हम लोग बाबर की तो आलोचना करते हैं लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते हैं।